Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: तुषार मंडल की हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बंद, राजमहल में आज होगा अंतिम संस्‍कार; पुलिस के हाथ अब तक खाली

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 10:54 AM (IST)

    टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र तुषार मंडल की राजमहल में हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने खुद अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी है क्‍योंकि सभी बहुत गुस्‍से में हैं और आरोपित की जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आज राजमहल में तुषार का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। तुषार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

    Hero Image
    तुषार मंडल की हत्या के विरोध में तीनपहाड़ बंद।

    संवाद सहयोगी, राजमहल/तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला निवासी रंजीत मंडल के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय तुषार मंडल की हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकान बंद कर रखी है। लोगों में काफी आक्रोश है। वे आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुषार के अंतिम संस्‍कार की चल रही है तैयारी

    बुधवार की सुबह तुषार मंडल का शव राजमहल अनुमंडल अस्पताल से तीनपहाड़ लाया गया। यहां स्वजनों ने शव का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को पुन: राजमहल ले जाया गया है। वहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

    इस मामले में उसके मामा कुमुद रंजन राय के आवेदन पर राजमहल थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मृतक के मोबाइल के काॅल डिटेल के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुमुद रंजन राय आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं।

    सोमवार की रात की गई थी हत्‍या

    गौरतलब हो कि सोमवार की रात धारदार हथियार से मारकर तुषार मंडल की हत्या कर दी गई थी। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था।

    शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।

    पुलिस के हाथ अब तक खाली

    मंगलवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

    सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, राजमहल थानाप्रभारी कुंदनकांत विमल, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक आदि पहुंचे और छानबीन शुरू की।

    मामले के उद्भेदन के लिए दुमका से खोजी कुत्ते को बुलाया गया, लेकिन कोई खास परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    अस्पताल उपाधीक्षक डा. उदय टुडू, डा. सौरभ कुमार और डा. खालीक अंसारी की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। तुषार मंडल जिस बाइक से निकला था वह बाइक गायब थी। हालांकि, उसका मोबाइल पाॅकेट में ही था।

    दिल्‍ली में करता था मास कम्‍युनिकेशन की पढ़ाई

    तुषार दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। पिता रंजीत मंडल टेंट-पंडाल का काम करते हैं। विगत कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहे थे।

    इस वजह से तुषार मंडल घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था। अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र की राजमहल में हत्या, मां से बोला था- घर आ रहा हूं पर... रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था शव

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: नशेड़ी पति ने पार की क्रूरता की हदें, मामूली विवाद पर पत्नी को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट