Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयदेव दत्ता बने छठ पूजा समिति के अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Oct 2019 09:04 PM (IST)

    नेम निष्ठा के महापर्व छठ पूजा के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय सूर्यदेव मंदिर परिसर में सार्वजनिक छठ पूजा समिति सूर्यदेव घाट राजमहल की कमिटी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूजनोत्सव को भव्य तरीके से मनाए जाने को लेकर सहमति बनी। सफलता को सुनिश्चित करने के लिए नई कमिटी का गठन किया गया। जिसमें जयदेव दत्ता को अध्यक्ष नपं उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता व दीप सिंह को उपाध्यक्ष संजीव दे को सचिव दुर्गा राय को उपसचिव डॉ ओम जय गुप्ता को कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा को उपकोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेंद्र रजक गोपु श्रीवास्तव प्रदीप राय अक्षय कुमार घोष राहुल राय आदित्य प्रताप सिंह आयुष श्रीवास्तव सूरज कुमार मुन्ना रजक अमर साहा श्रीराम साहा आशीष पासवान सपन दत्ता धीरज गुप्ता देव दत्ता लालबाबू शर्मा सहित अन्य को मनोनीत किया गया। छठ पूजा के मौके पर घा

    जयदेव दत्ता बने छठ पूजा समिति के अध्यक्ष

    राजमहल (साहिबगंज) : नेम निष्ठा के महापर्व छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए स्थानीय सूर्यदेव मंदिर परिसर में सार्वजनिक छठ पूजा समिति सूर्यदेव घाट  राजमहल की बैठक हुई। सर्वसम्मति से पूजनोत्सव को भव्य तरीके से मनाए जाने को लेकर सहमति बनी। इसको सफल बनाने के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें जयदेव दत्ता को अध्यक्ष, नपं उपाध्यक्ष  पार्थ कुमार दत्ता व दीप सिंह को उपाध्यक्ष,  संजीव दे को सचिव,  दुर्गा राय को उपसचिव,   डॉ ओम जय गुप्ता को कोषाध्यक्ष,  सुमित शर्मा को उपकोषाध्यक्ष तथा  कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेंद्र रजक, गोपु श्रीवास्तव, प्रदीप राय, अक्षय कुमार घोष, राहुल राय, आदित्य प्रताप सिंह, आयुष श्रीवास्तव, सूरज कुमार, मुन्ना रजक, अमर साहा, श्रीराम साहा, आशीष पासवान, सपन दत्ता, धीरज गुप्ता, देव दत्ता, लालबाबू शर्मा को शामिल किया गया। छठ पूजा के मौके पर घाट निर्माण, विभिन्न आयोजन को लेकर आगामी बैठक में निर्णय लेने की बात कही गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें