Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतना के 27 गांवों में आज से आइआरएस छिड़काव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 11:38 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पतना प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित 27 गांवो में आइआरएस छिड़काव 15 फरवरी से किया

    Hero Image
    पतना के 27 गांवों में आज से आइआरएस छिड़काव

    संवाद सहयोगी, पतना : प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित 27 गांवो में आइआरएस छिड़काव 15 फरवरी से किया जाएगा। यह लगातार 45 दिनों तक चलेगा। ये बातें बीडीओ सुमन कुमार सौरभ ने बीएलटीएफ की बैठक में कहीं। बैठक में मुख्य रूप से आइआरएस छिड़काव व मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन (एमडीए) पर विशेष चर्चा हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व अभियान से जुड़ी विशेष टीम के प्रशिक्षकों ने फाइलेरिया और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया। डा. विनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एमडीए का आयोजन सात से 12 मार्च तक पूरे प्रखंड में चलेगा। इसके तहत लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए पहले से ही जरूरी दवाएं खिलाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 95 ह•ार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कहा कि खाली पेट, गंभीर रूप से बीमार व गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खाना है। बीडीओ ने इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों के अधिकारी को मॉनिटरिग व निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मौके पर केटीएस असीमुल हक, केयर इंडिया के केबीसी दीपक कुमार, पीसीआइ के नजरूल, सेविका, स्कूल शिक्षक, जेएसएलपीएस के सक्रिय सदस्य आदि उपास्थित थे। मंडरो में छिड़काव को बनाई रूपरेखा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडरो : मंडरो प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ कनक की अध्यक्षता व सीओ नरेश कुमार मुंडा की उपस्थिति में ब्लाक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें उपस्थित कर्मियों को 15 फरवरी को शुरू हो रहे आइआरएस छिड़काव कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। छिड़काव का कार्यक्रम मंडरो प्रखंड के बच्चा, खैरवा, सिरसा एवं धोबौना गांव से शुरू होना है। बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया से बचाव हेतु दो वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी व्यक्ति को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाई जानी है। पल्स पोलियो कार्यक्रम 27 फरवरी 2022 से शुरू होना है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. एनएन सिंह, डा. सुदामा सिंह, डा. बरसा कुमारी, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, केबीसी सिद्धेश्वर कुमार सिंह, बीटीटी कंचन मरांडी, बीआरपी राजेश कुमार भगत, शांति हासंदा, निमाई चंद्र दास, गुंजन कुमारी, ऋत्विक आनंद, कॉर्नलिस सोरेन आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner