Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबादी के अनुसार पुलिस कर्मियों की संख्या में हो वृद्धि

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 08:25 PM (IST)

    राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को झारखंड विधानसभा समिति के माध्यम से साहिबगंज जिले की वर्तमान आबादी के अनुपात से पुलिस बल का पद सृजन करने व कार्यबल ...और पढ़ें

    Hero Image
    आबादी के अनुसार पुलिस कर्मियों की संख्या में हो वृद्धि

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को झारखंड विधानसभा समिति के माध्यम से साहिबगंज जिले की वर्तमान आबादी के अनुपात से पुलिस बल का पद सृजन करने व कार्यबल बढ़ाने की मांग की है ताकि विधि व्यवस्था के अनुकूल संधारण हो सके। उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार के समय से ही जिला पुलिस बल में वृद्धि नहीं की जा सकी है। जबकि राज्य गठन के बाद जनसंख्या में वृद्धि हुई है। इसका प्रतिकूल असर यहां की विधि-व्यवस्था पर भी दिखाई पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां की डेमोग्राफी में भी आमूलचूल परिवर्तन हुए है। राजमहल विधानसभा का क्षेत्र गंगा के तटीय व मध्य दियारा क्षेत्र में पड़ता है, जो एक ओर बंगाल वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के मध्य अवस्थित है जबकि राज्य के अन्य जिले व सीमावर्ती जिले में अतिरिक्त पद व पुलिस बल का सृजन करते हुए उन जिले में पुलिस बल संख्या में वृद्धि की गई है।