Bengal Panchayat Elections की साहिबगंज में बिछ रही बिसात, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए सारे कमरे बुक
Jharkhand News बंगाल के विभिन्न जिलों में नौ से 12 अगस्त तक प्रधान यानी मुखिया का चुनाव होना है। 14 अगस्त को सभापति यानी प्रमुख व 16 अगस्त को सभाधिपति यानी जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके मद्देनजर भाजपा व कांग्रेस के कई उम्मीदवार बंगाल की सीमा से सटे साहिबगंज में ठहरे हुए हैं क्योंकि राज्य में वैसे भी टीएमसी का दबदबा है।

प्रणेश, साहिबगंज। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की बिसात साहिबगंज में बिछ रही है। झारखंड के सीमावर्ती जिले मालदा व मुर्शिदाबाद के पांच सौ से अधिक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि इन दिनों साहिबगंज में डेरा डाले हुए हैं।
शहर के सभी होटलों के कमरे बुक
स्थिति यह है कि बरसात के इस मौसम में भी शहर के होटलों के सभी कमरे बुक हैं। आम लोगों को ठहरने की जगह नहीं मिल रही है। कई जगह तो जनप्रतिनिधि अपने साथ चूल्हा-चौका व भोजन बनाने वालों को लेकर पहुंचे हैं ताकि उन्हें इधर-उधर जाने की जरूरत न पड़े।
पिछले माह पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायतों के वार्ड सदस्य अब प्रधान, पंचायत समिति सदस्य सभापति व जिला परिषद सदस्य सभाधिपति का चुनाव करेंगे।
चुनाव के लिए पहुंचे हुए हैं उम्मीदवार
यहां नौ से 12 अगस्त तक प्रधान यानी मुखिया का चुनाव होना है। 14 अगस्त को सभापति यानी प्रमुख व 16 अगस्त को सभाधिपति यानी जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधान, सभापति व सभाधिपति के उम्मीदवार जीते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर साहिबगंज पहुंच गए हैं।
चुनाव के दिन वे सीधे यहां से मतदान स्थल तक पहुंचेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ उम्मीदवारों के खास लोग भी पहुंचे हैं, जो बाकियों पर नजर रख रहे हैं। उन्हें होटलों से बाहर निकलने तथा अन्य लोगों से बातचीत करने की मनाही है।
दीदी को रोकने के लिए भाजपा व कांग्रेस ने मिलाया हाथ
काॅलेज रोड स्थित एक होटल में ठहरे एक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने बताया कि वह कलियाचक की एक पंचायत से निर्दल जीते हैं। बताया कि क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस ने अघोषित रूप से गठबंधन कर लिया है। दोनों ही पार्टियों का उद्देश्य तृणमूल को सत्ता में आने से रोकना है।
उन्होंने बताया कि उनके यहां कांग्रेस का उम्मीदवार प्रधान चुना जाएगा यह तय है। वहीं तृणमूल कार्यकर्ताओं की ज्यादती से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के समर्थक आतंकित हैं इसलिए भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों में नजदीकी बनी है।
मालदा जिले के करीब 25 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य 15 जुलाई से मेरे होटल में ठहरे हुए थे। दो दिन पूर्व वे यहां से निकल गए। अन्य होटलों में भी पंचायत प्रतिनिधि ठहरे हुए हैं।- संजय पटेल, संचालक, उत्सव वैंक्वेट हाल, साहिबगंज।
मालदा जिला के मानिकचक प्रखंड की हरिनंदपुर पंचायत की प्रधान पद के भाजपा प्रत्याशी अनिमा मंडल ने संपर्क किया था। उनके समर्थकों के रहने की व्यवस्था यहां की गई थी। सभी 25 जुलाई से यहां ठहरे थे- रामानंद साह, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य, साहिबगंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।