जियो कंपनी के स्टाफ को बनाया बंधक
तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव में जियो कम्पनी के स्टाफ संतोष यादव एवं लालू कुमार को स्थानीय ग्रामीणो ने गुरुवार की दोपहर करीब एक घंटे तक बंधक ...और पढ़ें

तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव में जियो कंपनी के स्टाफ संतोष यादव एवं लालू कुमार को स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। ग्रामीण राजेश कुमार, बिरला मंडल, अशोक पंडित, राजकुमार मंडल, गोखुल मंडल, पितांबर मंडल, बेमिशाल शर्मा सहित अन्य का कहना है कि मसकलैया गांव से मेहंदी स्थित जियो टावर की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है। मसकलैया पंचायत में जियो के अधिक ग्राहक रहने के बावजूद यहां पर नेटवर्क नहीं रहता है। इस बात की सूचना साहिबगंज स्थित जियो कार्यालय एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी दे दी गई है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।
जियो मोबाइल से सही से न तो बात हो पाती है और न ही इंटरनेट स्पीड चलता है। इसलिए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जियो के स्टाप को बंधक बना लिया। मौके पर राजेश कुमार, बिरला मंडल, अशोक पंडित, राजकुमार मंडल, गोखुल मंडल, पितांबर मंडल, बेमिशाल शर्मा आदि उपस्थित थे। घटना की सूचना तालझारी थाना को नहीं दी गई। करीब एक घंटे बाद जियो कार्यालय साहिबगंज के प्रबंधक द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेटवर्क ठीक करने के आश्वासन पर दोनों स्टाफ को छोड़ दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।