Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 घंटा में 0.6 सेमी घटा गंगा का जलस्तर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 04:04 AM (IST)

    72 घंटा में 0.6 सेमी गंगा का जलस्तर घटा बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा स्थिर

    Hero Image
    72 घंटा में 0.6 सेमी घटा गंगा का जलस्तर

    72 घंटा में 0.6 सेमी घटा गंगा का जलस्तर

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज : बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी के जलस्तर में इनदिनों लगातार उतार चढाव देखा जा रहा है। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर में पिछले 72 घंटा में मात्र 0.6 सेमी कम हुआ है। गुरुवार को गंगा का जलस्तर 23.94 मीटर मापा गया जबकि मंगलवार को 24.00 मीटर तक पहुंच गया था। साहिबगंज में गंगा का वार्निंग लेवल 26.25 मीटर और खतरे का निशान 27.25 मीटर है। बक्सर लेकर फरक्का तक गंगा का जलस्तर कही स्थिर है तो कही उसमें कमी आ रही है। मानसून इस बार कमजोर होने से बारिश नहीं हो रही है। यदि बारिश होती है तो गंगा के जलस्तर में वृद्धि तय थी। दूसरी ओर कोशी नदी इस समय उफान पर है। कोशी नदी का तटबंध टूटने से खगड़िया, सुपौल सहित दर्जनों क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें