लकड़ी की नीलामी से वन विभाग को मिला 6.98 लाख
सकरोगढ़ वन प्रक्षेत्र की ओर से जब्त की गई लकड़ी की नीलामी बुधवार को वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में की गई। जिला के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पानीवाल एवं रेंज पदाधिकारी रविद्र तिवारी की देखरेख में की गई लकड़ी की नीलामी से वन विभाग को 6.9
जागरण संवाददाता, साहिबगंज: सकरोगढ़ वन प्रक्षेत्र की ओर से जब्त की गई लकड़ी की नीलामी बुधवार को वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में की गई। जिला के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पानीवाल एवं रेंज पदाधिकारी रविद्र तिवारी की देखरेख में की गई लकड़ी की नीलामी से वन विभाग को 6.98 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सकरोगढ़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी रविद्र तिवारी ने बताया कि कुल 22 लॉट लकड़ी की नीलामी विभाग की ओर से की गई। जिसमें शीशम, करम, सखुआ, सेमल एवं अन्य किस्म की लकड़ी शामिल है। 12 लोगों की ओर से लकड़ी की नीलामी के लिए बोली लगाई गई। जिसमें से 7 लोगों ने 22 लॉट लकड़ी लिया। जिससे 6,98,500 रुपये की प्राप्ति की गई है। लकड़ी की नीलामी के अवसर पर वनपाल दुर्योधन मंडल एवं विजय सिंह के अलावा सहायक मनोज कुमार एवं एडवर्ड मालतो शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।