पुल के नीचे फेंकी मिली आयरन व कृमि की एक्सपायरी गोली
संवाद सहयोगी तीनपहाड़(साहिबगंज) रविवार को राजमहल प्रखंड के हाथीगढ़-तेतुलिया मार्ग पर बने ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी तीनपहाड़(साहिबगंज): रविवार को राजमहल प्रखंड के हाथीगढ़-तेतुलिया मार्ग पर बने पुल के नीचे सरकारी आयरन व कृमि की गोली बिखरी मिली है। खुलेआम इस तरह से सरकारी दवा को फेंका जाना विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। फेंके गई दवाओं के बॉक्स पर किसी में एक्सपायरी डेट 2019 तो किसी में 2020 अंकित है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दवा किसी कारण एक्सपायर होती है तो उन दवाओं को संबंधित अनुमंडल अस्पताल या संबंधित विभाग को जमा किया जाना है। वहीं स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में जो इस तरह से दवाओं के पत्ते बिखरे पड़े हैं। इस जगह गाय भैंस या बकरी चरती है। वह खा ले तो जानवरों की जान जाने का भी खतरा हो सकता है।
----
कोई भी सरकारी दवा एक्सपायरी होने पर उसे अस्पताल में वापस करना होता है, लेकिन इस तरह फेंकना लापरवाही को दर्शाता है। इसकी जांच की जाएगी।
डॉ. संजय कुमार उपाधीक्षक, राजमहल अनुमंडल अस्पताल
---------
पुल के नीचे सरकारी आयरन एवं कृमि की गोली फेंकना गलत है। संबंधित अधिकारी फेंकी गई दवाइयों को बरामद कर अस्पताल लाकर जांच करें। दवा कहां की है बैच नंबर के माध्यम से पता लगाया जाएगा। दवा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अरविद कुमार, सिविल सर्जन,साहिबगंज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।