डा. राधा सिंह बनीं महिला कालेज की प्राचार्य
जागरण संवाददाता साहिबगंज सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोना झरिया मिज ने स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सोना झरिया मिज ने साहिबगंज महाविद्यालय की हिदी विभाग की अध्यक्ष डा. राधा सिंह को महिला कालेज का प्राचार्य नियुक्त किया है। इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को ही जारी कर दी गई। डा. राधा सिंह सोमवार को अपना योगदान देंगी। डा. राधा सिंह को प्राचार्य बनाए जाने पर विश्वविद्यालय व कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में कालेज इंस्पेक्टर डा. परमानंद प्रसाद सिंह, प्राचार्य डा. सुधीर कुमार सिंह, उप कुलसचिव डा शंभू सिंह, प्रभारी प्राचार्य डा. राहुल कुमार संतोष, गोड्डा कॉलेज शिक्षक संघ के डा. विवेकानंद सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. सिकंदर प्रसाद यादव, डा. विनोद कुमार, डा. रणजीत कुमार सिंह, डा. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डा. मीरा चौधरी, डा. यशराज सिंह, डा. रश्मि, डा. चंद्रशेखर प्रसाद, डा. संजीव कुमार सिंह, डा. अनूप कुमार साह, प्रो अनमोल, अमर बाबा, प्रो मरियम हेंब्रम, प्रो अनु सुमन बाड़ा, प्रो प्रशंजित दास, प्रो सुनील सोरेन, कर्मी होपान मरांडी, मनोज कुमार सिंह, करुणेश, सुनील यादव, मोहित सिन्हा, अमित सिन्हा आदि ने बधाई दी है। डा. राधा सिंह ने कुलपति प्रो सोना झरिया मिज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है कोशिश होगी कि उनकी आशा और अपेक्षा पर खरा उतरना होगा।
-----------------
जूनियर बालिका कबड्डी टीम सेमीफाइनल में
साहिबगंज : झारखंड राज्य कबड्डी संघ द्वारा 16 से 18 दिसंबर तक दुमका में आयोजित झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज जिला कबड्डी संघ के नेतृत्व में भाग लेते हुए जिले की बालिका टीम ने लातेहार एवं लोहरदगा को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालकों की टीम ने देवघर से हारकर निराशा किया। कल बालक टीम रांची से खेलेगी। यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।