Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीईईओ को आवेदन सौंपने का निर्णय

    संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) श्रीकुंड स्थित नाज पब्लिक स्कूल प्रांगण में बरहड़वा प्रा

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 12 Jul 2021 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    बीईईओ को आवेदन सौंपने का निर्णय

    संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : श्रीकुंड स्थित नाज पब्लिक स्कूल प्रांगण में बरहड़वा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें स्कूलों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र के माध्यम से ही स्कूलों में दाखिला होने पर चर्चा हुई ताकि प्राइवेट स्कूलों की हालत बद से बदतर न हो जाए। इसके लिए एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के दायरा को बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से गुमानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का नाम बदल कर बरहड़वा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन किया गया। स्कूल द्वारा न्यूनतम ट्यूशन फीस व न्यूनतम एडमिशन फीस लेने की बात भी तय हुई ताकि अभिभावक व स्कूल के बीच इसको लेकर कोई दुविधा न रहे। एसोसिएशन की मजबूती से संचालन हेतु सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम से बैंक में संयुक्त बैंक खाता खोलने एवं एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें