Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम के सैलून की चपेट में आने से छात्रा की मौत

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 12:42 PM (IST)

    Road Accident in Sahibganj. डीआरएम के सैलून की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    डीआरएम के सैलून की चपेट में आने से छात्रा की मौत

    संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज)। मालदा डिवीजन की डीआरएम के सैलून की चपेट में आने से बुधवार को एक छात्रा की मौत हो गई। घटना महाराजपुर स्टेशन के पास हुई।

    डीआरएम मालदा से साहिबगंज की ओर ओर जा रही थीं। उसी समय तालझारी थाना क्षेत्र के धनबाद गांव निवासी पुरन तुरी की पुत्री सोनिया कुमारी (15) उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाराजपुर जा रही थी। वह रेललाइन पार कर रही थी कि तभी तालझारी की ओर से डीआएम का सैलून आ गया। उसकी चपेट में आने से सोनिया कुमारी दूर जा गिरी। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना से रेलवे फाटक के समीप अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद डीआरएम का सैलून आगे निकल गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार, बच्ची उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाराजपुर में कक्षा आठ में पढ़ती थी। प्रतिदिन की तरह वह विद्यालय जा रही थी। बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप