Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरी मद में करोड़ों बकाया, मनरेगा से हो रहा मोहभंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 05:38 PM (IST)

    महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से मजदूरों का मोहभंग हो रहा है। जिले के हजारों मजदूरों की मजदूरी मद का करीब 20.59 करोड़ रुपये सरकार के यहा बकाया है।

    Hero Image
    मजदूरी मद में करोड़ों बकाया, मनरेगा से हो रहा मोहभंग

    जागरण, साहिबगंज : महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से मजदूरों का मोहभंग हो रहा है। जिले के हजारों मजदूरों की मजदूरी मद का करीब 20.59 करोड़ रुपये सरकार के यहा बकाया है। दिसंबर 2021 के दूसरे सप्ताह से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से पूर्व में जिले में प्रतिदिन जहा करीब 20 से 21 हजार मजदूर काम करते थे वहा यह घटकर 15 से 16 हजार हो गए हैं। सामग्री मद में भी भुगतान नहीं हो रहा है। इस मद में भी छह से सात करोड़ रुपये के बकाया हैं। काम के क्त्रम में समय पर मस्टर रोल भर दिया जाता है। एमआइएस भी कर दिया जाता है लेकिन मजदूरों के खाते में राशि नहीं जाती है। मजदूर प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती करने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पिछले दिनों अपने दिल्ली दौरे के क्रम में संबंधित अधिकारियों के समक्ष भी मामले को उठाया था, लेकिन अब तक पहल नहीं हो सकी है। उधवा प्रखंड के मोहनपुर के गुड्डू बागती का 13329 रुपये बकाया है। उन्हें दिसंबर से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। कर्ज लेकर परिवार चला रहे हैं। रामपुर की गीता देवी का 5400 रुपये बकाया है। बेटी बीमार पड़ी तो कर्ज लेकर इलाज कराना पड़ा। सोखिया देवी की भी यहीं कहानी है। उसका भी करीब 7200 रुपये बकाया है। गोलो देवी, अजय दास, कैलाश बागती, संजय बागती, रिकी देवी आदि मजदूरी न मिलने से परेशान हैं। अब मनरेगा छोड़कर इधर-उधर मजदूरी कर रहे हैं। कुछ लोग तो रोजगार की तलाश में बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। किस प्रखंड में कितना बकाया

    प्रखंड बकाया (करोड़ में)

    बरहेट 2.01

    बरहड़वा 2.75

    बोरियो 2.95

    मंडरो 2.1

    पतना 2.98

    राजमहल 1.07

    साहिबगंज 0.61

    तालझारी 2.34

    उधवा 3.78

    कुल 20.59

    ----

    मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया है। यह राशि करीब 20 करोड़ रुपये होगी। मस्टर राल भर कर एमआइएस भी कर दिया गया है। राशि की कमी की वजह से उसका भुगतान नहीं हो पाया है। जल्द से जल्द भुगतान की कोशिश की जा रही है।

    प्रभात कुमार बरदियार, डीडीसी, साहिबगंज