कोरोना को मात देकर लौटे डॉ. मोहन पासवान
जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हुए डॉ. मोह
जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हुए डॉ. मोहन पासवान बीमारी को मात देकर लौट आए हैं। दो माह से भी अधिक समय तक वे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर तथा एम्स पटना में इलाजरत रहे। सकुशल लौटने पर उन्होंने इलाज में सहयोग करनेवाले लोगों को धन्यवाद दिया है। गौरतलब हो कि डॉ. पासवान को कोरोना का नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। 20 अगस्त को वे स्वयं संक्रमित हो गए। कुछ दिनों तक स्वयं अपना इलाज किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर 29 अगस्त को उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया। वहां जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई। इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर दो सितंबर को पटना एम्स भेजा गया। वहां करीब 20 दिन तक वे भर्ती रहे। 23 सितंबर को वहां से छुट्टी मिली, लेकिन इसके बाद भी वे लगातार डॉक्टर की निगरानी में थे। दो दिन पूर्व वे यहां लौटे तथा ड्यूटी ज्वाइन किया। लौटने के बाद डॉ. पासवान ने बताया कि अपने सहयोगियों, स्वजनों, शुभचितकों की दुआ की बदौलत वे ठीक हुए हैं। कहा कि परिवार के लोगों ने भी हौसला बढ़ाया।
अब तक यहां के करीब आधा दर्जन चिकित्सक स्वयं कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें डॉ. मोहन पासवान को सबसे अधिक दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।