Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी केंद्र को गैस कनेक्शन देने में कंपनियों की रुचि नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jul 2021 06:45 PM (IST)

    साहिबगंज आंगनबाड़ी केंद्र को एलपीजी कनेक्शन देने में पेट्रोलियम कंपनियां रुचि नहीं ले रही

    Hero Image
    आंगनबाड़ी केंद्र को गैस कनेक्शन देने में कंपनियों की रुचि नहीं

    साहिबगंज: आंगनबाड़ी केंद्र को एलपीजी कनेक्शन देने में पेट्रोलियम कंपनियां रुचि नहीं ले रही हैं। साढ़े तीन माह में 1688 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 159 को गैस कनेक्शन मिला है। हिदुस्तान पेट्रोलियम ने 109 तो भारत पेट्रोलियम ने 50 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक भी कनेक्शन अब तक नहीं दिया है। इसपर जिला प्रशासन गंभीर है।दो दिन पूर्व उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी पेट्रोलियम कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी थी और इस रवैये पर आपत्ति जतायी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में समाज कल्याण निदेशक ने पत्र निर्गत कर जिले के सभी आंगनबाड़ी को निकटवर्ती एलपीजी एजेंसी से संपर्क कर एलपीजी कनेक्शन ने लेने को कहा था। इसके लिए राज्य मुख्यालय से पेट्रोलियम कंपनियों के खाते में राशि भेज दी गई। गैस एजेंसी से संपर्क कर दो गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर व एक ब्लू बुक ले लेना है। डबल बर्नर का गैस चूल्हा विभाग ने सभी आंगनबाड़ी को उपलब्ध करा दिया है। जिले में इंडियन ऑयल कारपोरेशन को 965, हिदुस्तान पेट्रोलियम को 467 तथा भारत पेट्रोलियम को 256 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है लेकिन पिछले सप्ताह तक हिदुस्तान पेट्रोलियम ने 109 तो भारत पेट्रोलियम ने मात्र 50 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक भी कनेक्शन अब तक नहीं दिया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इंडियन ऑयल कारपोरेशन से जुड़ी एजेंसियों का कहना है कि उनके पास विभागीय आदेश अब तक नहीं पहुंचा है। इस वजह से गैस कनेक्शन देना संभव नहीं है।

    किस प्रखंड में कितनी आंगनबाड़ी

    प्रखंड आंगनबाड़ी

    साहिबगंज 152

    बोरियो 163

    मंडरो 99

    बरहेट 251

    बरहड़वा 249

    पतना 156

    तालझारी 198

    राजमहल 183

    उधवा 237

    ----

    अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही विभाग के निदेशक ने पत्र भेजकर सभी आंगनबाड़ी में एलपीजी कनेक्शन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। कोरोना की वजह से प्रगति काफी धीमी रही। कुछ गैस कंपनियों का सहयोग नहीं मिला। पिछले दिनों इस संबंध में बैठक हुई थी। गैस कंपनियों को जल्द से जल्द कनेक्शन देने को कहा गया है।

    इंदु प्रभा खलखो, समाज कल्याण पदाधिकारी, साहिबगंज