Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात! 22 जुलाई को CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 04:29 PM (IST)

    CM Hemant Soren मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जुलाई को बरहेट के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह कीताजोर में नवनिर्मित पावर ग्रिड और शिवगादी मेले का उद्घाटन कर करोड़ों की सौगात देंगे। यहां पहले से दो ग्रिड चालू है तीसरे ग्रिड के चालू होने से यहां बिजली संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी। वहीं मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी आएंगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जुलाई को बरहेट पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कीताजोर में निर्मित ग्रिड तथा शिवगादी मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सोरेन ने 24 जनवरी 2021 को इस ग्रिड की आधारशिला रखी था। जनवरी 2024 में इसका निम्राण पूर्ण हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70.74 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है। इसके उद्घाटन के बाद बरहेट, पतना, सीतापहाड़, मोदीकोला, बरहड़वा व ग्रामसीर पीएसएस को इससे बिजली मिलेगी। इससे कुल 80 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अभी तक इन सभी पीएसएस को साहिबगंज व मंगलहाट ग्रिड से बिजली दी जाती थी।

    बेतौना और मंगलहाट में पहले से पावर ग्रिड स्थापित

    करीब 70 किमी दूरी पहाड़, झरना, घने जंगल से होते हुए बिजली पहुंचाना पड़ता था। आए दिन इन क्षेत्रों में लो वोल्टेज, ब्रेक डाउन की समस्या बनी रहती थी। इस ग्रिड के चालू होने के साथ वहां के उपभोक्ता को निजात मिल जाएगी। जिले के बेतौना व मंगलहाट में पहले से ग्रिड है।

    यह जिले का तीसरा ग्रिड होगा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने बताया कि बरहेट के भोगनाडीह में ग्रिड सब स्टेशन बनकर तैयार है। 22 जुलाई को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही उस इलाके के सभी छह पीएसएस को इससे जोड़ दिया जाएगा। तीन ग्रिड हो जाने से जिले के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। इसकी झमता 2.50 एमवीए है।

    अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 22 जुलाई को शिवगादी में श्रावणी मेले और बरहेट ग्रिड का उद्घाटन करने आ रहे है। इसे लेकर गुरुवार शाम बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, झामुमो संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक सुनिराम हांसदा, राजाराम मरांडी, मुजिबुर रहमान आदि की उपस्थिति में बरहेट संपोषित दामिन उच्च विद्यालय हाई स्कूल तथा नवगछिया स्थित मैदान का जायजा लिया।

    मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बरहेट पहुंचेंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधिवत उद्घाटन करेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा आदि शिवगादी धाम में पूजा-अर्चना करेंगे।

    ये भी पढ़ें- 

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री की इस योजना को दे दी मंजूरी, झारखंड के 11 जिलों को मिलेगा फायदा

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों से कहा- अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं