Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से बरहड़वा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, हूल दिवस पर करीब 177 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, जानें डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:55 AM (IST)

    बरहेट में आयोजित हूल दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह में रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस से बरहड़वा पहुंचे। सुबह करीब सवा छह बजे वनांचल एक्सप्रेस बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां सीएम सोरेन का लोगों ने जमकर स्‍वागत किया। हेमंत सोरेन हूल दिवस पर करीब 177 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

    Hero Image
    रांची से साहेबगंज के लिए वनांचल एक्सप्रेस में रवाना हुए मुख्‍यमंत्री।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। बरहेट में आयोजित हूल दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह में रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस से बरहड़वा पहुंचे। सुबह करीब सवा छह बजे वनांचल एक्सप्रेस बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां मुख्यमंत्री के उतरने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

    मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पतना स्थित अपने आवास पर चले गए। वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कुछ देर विश्राम करने के बाद वह सुबह 11.30 बजे शहीद स्थल पंचकठिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

    रेलवे स्टेशन के अलावा पतना जाने वाले मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। भोगनाडीह में हेमंत सोरेन हूल दिवस पर करीब 177 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। 12 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण व 164 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास करेंगे।

    लाभुकों को किया जाएगा कई योजनाओं से लाभान्वित

    हूल दिवस पर लगे विकास मेले में 20 विभागों का स्टाॅल लगाया गया है। इस अवसर पर दो डाॅक्टर व अनुकंपा पर दो लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना व कन्यादान योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

    किसानों को ट्रैक्टर वितरण भी किया जाएगा। एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक दिया जाएगा। लाभुकों को बाबा साहब अंबेडकर आवास व पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। छह पहाड़िया पुरुष व महिला को देसी मक्का और बरबट्टी का बीज दिया जाएगा।

    टीबी मरीजों को गोद लेंगे मुख्‍यमंत्री

    मुख्यमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत कुछ टीबी मरीजों को गोद भी लेंगे। दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 3.30 बजे भोगनाडीह से पुन: पतना स्थित आवास के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात 9.45 बजे पुन: बरहड़वा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर वापस लौट जाएंगे।