कालेज के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित
संवाद सहयोगी पतना बीएसके कॉलेज बरहड़वा में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य डा
संवाद सहयोगी, पतना : बीएसके कॉलेज बरहड़वा में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस क्रम में महाविद्यालय समिति ने 5, 10 एवं 15 वर्ष के लिए महाविद्यालय विकास योजनाओं से संबंधित चर्चा की। समिति ने महाविद्यालय विकास संबंधित विभिन्न प्रकार का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसमें नवनिर्मित विज्ञान भवन और पुस्तकालय भवन का हस्तांतरण कॉलेज को करने, कामर्स भवन का नव निर्माण होने, विज्ञान भवन के लिए बैंच डेस्क उपलब्ध करने, कम्प्यूटर पढ़ाई के लिए लैब बनाने, महाविद्यालय के अर्ध निर्माण चारदीवारी को पूर्ण करने, महाविद्यालय परिवार में शिक्षकों के लिए आवास बनने, इंडोर स्टेडियम बनने, गेस्ट हाउस बनने सहित अन्य प्रस्ताव पारित लिया गया। मौके पर डॉ चंदन बोहरा, डॉ कश्यप बाल गोविद, प्रो सदानंद कुमार, प्रो रंजन कांत साहा, प्रो बलवंत सिंह, प्रो रविद्र सिंह, प्रो एपी सिंह, प्रो पुष्पा सोरेन, प्रो सुधारानी किस्कू, प्रो संदीप मंडल, डॉ इंद्र भूषण सिंह, प्रो उज्जवल भाष्कर, प्रो कविता, प्रो नागमा, जेपी साहा, प्रो सुमती हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।