Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक-साइकिल में टक्कर, युवक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 06:44 PM (IST)

    सड़क हादसे में पंचकठिया के युवक की मौत

    Hero Image
    बाइक-साइकिल में टक्कर, युवक की मौत

    बाइक-साइकिल में टक्कर, युवक की मौत

    संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क पर अरगोड़ी हरीशचंद्रपुर मोड़ के समीप रविवार सुबह बाइक और कोयला लदी साइकिल में टक्कर हो गई। इसमें पंचकठिया निवासी 17 वर्षीय सुमित कुमार दत्ता व रक्सी गांव का 28 वर्षीय सुबल साह घायल हो गए। चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में मेडिकल कालेज मालदा में सुमित कुमार दत्ता की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित कुमार दत्ता बाइक से बोरियो की ओर जा रहा था। वह बिजली वायरिंग का काम करता था। काम के सिलसिले में वह तीनपहाड़ जा रहा था। रक्सी गांव का 28 वर्षीय सुबल साह कोयला लदी साइकिल लेकर बोरियो की जा रहा था। रास्ते में दोनों के बीच टक्कर हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया। डा. चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने उनका इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि सुमित कुमार दत्ता के सिर पर गंभीर चोट आई थी। सुबल साह की भी स्थिति गंभीर थी। दोनों को रेफर कर दिया गया। सुमित कुमार दत्ता को स्वजन मालदा मेडिकल कालेज ले गए। इलाज के क्रम में दोपहर में उसकी मौत हो गई।