Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार भतभंगा संताली के आदिम जनजाति को मिला शुद्ध पेयजल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 02:57 PM (IST)

    रतन राय राजमहल (साहिबगंज) तालझारी की भतभंगा संताली पंचायत के आदिम जनजाति के लोगों को श्

    Hero Image
    पहली बार भतभंगा संताली के आदिम जनजाति को मिला शुद्ध पेयजल

    रतन राय, राजमहल (साहिबगंज)

    तालझारी की भतभंगा संताली पंचायत के आदिम जनजाति के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। वे अब तक झरना कूप का दूषित जल पी रहे थे। इससे कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे थे। पहाड़ पर 2008 में दूषित पानी पीने से डायरिया फैला था जिसमें दो माह के अंदर 30 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, अधिकारियों ने सभी मौत का कारण डायरिया नहीं माना था। वैसे हर एक-दो साल पर यहां डायरिया फैलता रहा और लोगों की मौत होती रही है। जुलाई 2019 में भी जबरी पहाड़िन और बोबी पहाड़िन की मौत हो गई थी। फिलहाल पहाड़ पर सोलर पंप से जलापूर्ति की जा रही है। यहां बिजली पहुंचाने की भी तैयारी चल रही है। कुल 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से पेयजल की व्यवस्था करने की गुहार लगायी लेकिन वह पूरी नहीं हुई। दरअसल, पहाड़ पर बोरिग करनेवाली गाड़ी जाने की व्यवस्था नहीं थी। इस वजह से कई बार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। हाल के दिनों में एक बार पुन: ग्रामीणों ने बीडीओ साइमन मरांडी से यहां डीप बोरिग कराने की गुहार लगाई गई। इसे गंभीरता से पहले करते हुए बीडीओ साइमन मरांडी ने संबंधित विभाग को वहां बोरिग की व्यवस्था करने को कहा। इस बार विभाग ने वहां किसी प्रकार बोरिग करनेवाली गाड़ी को पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली। 935 फीट डीप बोरिग यहां हुई है। पिछले सप्ताह वह चालू भी हो गयी। बीडीओ की इस पहल पर ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों का कहना है बरसात के दिनों में जब दूषित जल झरना कूप के पानी से लेकर उसे किसी तरह छानकर हम लोग पीते थे। उसके बावजूद भी इस पानी के पीने से कई तरह की बीमारियां हो जाती थी लेकिन अब इससे हम लोगों को निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने गांव में विद्युतापूर्ति की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया था। अब वहां बिजली पहुंचाने की तैयारी चल रही है। ग्रामीण सुलेमान मालतो, ग्राम प्रधान बबलू मालतो, वार्ड सदस्य समसुल मालतो, वार्ड सदस्य सालोमी मालतो, एलिया मालतो, जुवेल मालतो, रोहित मिखाईल मालतो, विशाल मालतो, सामा पहाड़िया, सुशीला मालतो आदि का कहना है कि यदि गांव तक बिजली पहुंचा दी जाए तो उनलोगों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्जन

    भगभंगा संताली पहाड़ पर रहनेवाले लोगों को अब शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। वहां विभाग के लोगों ने बोरिग करने में सफलता प्राप्त कर ली है। फिलहाल सोलर पंप से जलापूर्ति की जा रही है। वहां बिजली पहुंचाने की भी तैयारी चल रही है।

    साइमन मरांडी, बीडीओ, तालझारी