सदर अस्पताल में एडवांस लैब शुरू
जागरण संवाददातापाकुड़ राजमहल क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने बुधवार को सदर अस्पत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,पाकुड़: राजमहल क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने बुधवार को सदर अस्पताल में बने एडवांस लैब का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि एडवांस लैब आधुनिक सुविधाओं से लैस है। जरूरत के हिसाब से इस लैब में और भी मशीनें जोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जिलेवासियों को बाहर जांच कराने के लिए नहीं जाना होगा। इस लैब के शुरू होने से लोगों को विभिन्न तरह की जांच जैसे बायोकेमिस्ट्री टेस्ट, हेमेटोलाजी टेस्ट, एलिजा टेस्ट एवं अन्य प्रकार की टेस्ट सुविधा मिल सकेगी। कोरोना से जुड़ी अधिकतर टेस्ट इस लैब में हो सकेगी। पायुक्त वरुण रंजन सहित सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान, डीएस डा. अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर चंदन, डीएस डा. अमित कुमार, डा. पंकज कुमार, डा. शंकरलाल मुर्मू, प्रकाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। इस लैब के निर्माण के लिए सांसद ने अपने निधि से 20 लाख रुपये की राशि निर्गत की थी।
कोविड नियमों का करें पालन: एडवांस लैब के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने जिलेवासियों से अपील की है कि राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें। सभी के सहयोग से ही हम मिलकर कोरोना से जल्द जंग जीत लेंगे। जिन्होंने अभी तक कोरोना के टीकाकरण नहीं लिए है, वे अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटर में जाकर टीका जरूर लें। सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आइसीयू एवं जनरल वार्ड, लैब, चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड एवं आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।