मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर पर लगेगा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी ...और पढ़ें

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी
संस, साहिबगंज: प्रेमचंद जयंती एवं चित्र प्रदर्शनी की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक प्राथमिक विद्यालय संस्कृत स्कूल तालबन्ना में हुई। प्रसिद्ध कलाकार अमृत प्रकाश ने भाग लिया और प्रदर्शनी की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया गया। प्रदर्शनी छह खंडों में बाटकर लगाई जाएगी। प्रेमचंद का जीवन परिचय , प्रेमचंद का साहित्य और सामाजिक दृष्टिकोण प्रेमचंद का बाल साहित्य , प्रेमचंद का साहित्य और फिल्म शायद चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी । प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा करेंगे। प्रेमचंद के जयंती के अवसर पर सम्मानित करने के लिए शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि सम्मान प्रदान करने के लिए विष्णुदेव मंडल राजकीय मध्य विद्यालय श्रीधर काशी ,मणिपुर अंचल उधवा एवं पूर्व प्रधानाध्यापक रामलाल परिहार अंचल बरहेट का चयन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार झा ने पौधरोपण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।