Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना मास्क वाले से 2750 रुपये वसूले

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jul 2021 07:15 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को ब

    Hero Image
    बिना मास्क वाले से 2750 रुपये वसूले

    संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को बरहरवा नगर पंचायत के स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, मेन रोड में मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक, साइकिल चालक, ई-रिक्शा, मारुति वेन, स्कार्पियो, बोलेरो के आलावा विभिन्न वाहन को रोककर जांच की गई। जिसके पास भी मास्क नहीं मिला उनका चालान काटा गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न लोगों से कुल 2750 रुपये जुर्माना वसूला गया है। बताया कि कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसका प्रभाव कुछ कम हुआ है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का से हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है। बरहरवा प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों सभी लोग बिना मास्क और समाजिक दो गज की दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इसलिए लोगों से अपील करते है कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, मास्क जरूर पहनें और दो गज दुरी का पालन करें । इस मौके पर सीटी मैनेजर करण कश्यप, मिशन प्रबंधक बिजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें