सर, हम क्यों बीमार पड़ते हैं?
संवाद सहयोगी, साहिबगंज: दैनिक जागरण के बाल संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार का सामना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़ के बच्चों से हुआ। बच्चों ने अपने सवाल से सिविल सर्जन को घेरने का प्रयास किया। मगर सिविल सर्जन ने बड़ी शालीनता से जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासा शांत की। बच्चों को मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी। पेश है बातचीत के मुख्य अंश:
प्रश्न: सर, कीटाणु किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं?
सरिता कुमारी, कक्षा-8
उत्तर: कीटाणु हमारे शरीर के सिस्टम को नुकसान पहुंचाते है। इससे रोग से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
------------
प्रश्न: मलेरिया कैसे फैलता है?
मुनकी कुमारी-वर्ग 8
उत्तर: पारा एनाफिल मच्छर के काटने से मलेरिया होता है। यह मच्छर बीमार व्यक्ति को काटता है इसके बाद उसके शरीर के जीवाणु स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में चला जाता है।
---------------
प्रश्न: सर, क्या पानी में भी कीटाणु होते हैं?
सोनाधनी हांसदा, वर्ग-8
उत्तर-हां, पानी में सबसे अधिक कीटाणु होते हैं। गंदे पानी में इसकी संख्या साफ पानी की अपेक्षा अधिक होती है।
---------------------
प्रश्न: मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है?
प्रतिमा कुमारी-वर्ग-8
उत्तर- इससे बचने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करें, आस पास साफ-सफाई रखें। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
--------------
प्रश्न: हम बीमार कैसे हो जाते हैं?
आरती कुमारी-वर्ग-7
उत्तर- विषाणु के संक्रमण से हम बीमार हो जाते हैं। अलग-अलग बीमारी के अलग-अलग कीटाणु होते हैं। साफ-सफाई नहीं रखने से भी बीमारी होती है।
प्रश्न: दवा कैसे खायी जाती है?
अभय मंडल-वर्ग-8
उत्तर : चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा ही खानी चाहिए। बीमारी के प्रकार एवं हर वर्ग के लिए दवा की अलग-अलग खुराक होती है।
------------------
प्रश्न-डॉक्टर कैसे बनते हैं?
आकांक्षा कुमारी-वर्ग-6
उत्तर- डॉक्टर बनने के लिए मन लगा कर पढ़ना पड़ता है। जंतु विज्ञान की पढ़ाई करनी पड़ती है। फिर कई परीक्षा के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है।
----------------
प्रश्न: जिले में क्या चिकित्सकों की कमी है?
सुषमा कुमारी वर्ग-8
उत्तर: जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में चिकित्सकों की कमी है। आप पढ़ कर डॉक्टर बनें, कमी दूर हो जाएगी।
-----------------
प्रश्न: क्या व्यायाम करने से हम स्वस्थ्य रह सकते हैं।
दौलत कुमार राय
उत्तर: हर किसी के लिए व्यायाम जरूरी है। इससे रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास होता है।
-----------------
प्रश्न: बुखार आने पर क्या करना चाहिए।
संजीव कुमार शर्मा वर्ग-8
उत्तर: सबसे पहले चिकित्सक को दिखाएं। जांच कराएं, नियमित दवा का सेवन करें।
--------
प्रश्न: कैसा भोजन करना चाहिए?
देव कुमार रजक-वर्ग-8
उत्तर- भोजन करने से पहले हाथों की सफाई करें। आराम से खाना खाएं, हड़बड़ाएं नहीं। भोजन में पौष्टिकता जरूरी है।
------------------
प्रश्न: क्या अस्पताल मे दवा व डॉक्टर पर्याप्त हैं?
सौरभ कुमार, वर्ग-8
उत्तर- डॉक्टर व दवा की कमी है, परंतु जरूरी दवाएं मौजूद है।
-----------------
प्रश्न:स्वस्थ रहने के लिए क्या करना चाहिए?
आलोक कुमार यादव-वर्ग-7
उत्तर- सबेरे सोना, सबेर उठना, नियमित व्यायाम करना, संतुलित भोजन करने से स्वस्थ रहा जा सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।