Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पतना में 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, हिरासत में लिए गए दो

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 08:44 AM (IST)

    साहिबगंज के पतना में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। इनकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के समीप एक घर पर मंगलवार की रात पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान करीब 50 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    पतना में 50 लाख की विदेशी शराब बरामद।

    संवाद सहयोगी, पतना (साहिबगंज)। साहिबगंज रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के समीप एक घर से मंगलवार की रात करीब 50 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गयी। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर पुलिस ने यह शराब बरामद की। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की पेटियों पर पंजाब अंकित

    बरामद शराब को दो ट्रैक्टर, एक महिंद्रा पिक अप व एक 1109 में लोड कर थाना में ले जाकर कर रखा गया है। सभी शराब की पेटी पर पंजाब अंकित है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पंजाब की शराब फैक्ट्री से ही यह डायरेक्ट बंगाल के रास्ते आता था और शर्मापुर स्थित एक भाड़े के घर में रखा जाता था। यहां से उसे बिहार भेजा जाता था।

    तीन मार्च को भी हुई बरामदगी

    तीन मार्च को भी एक पिक अप वैन में पुलिस ने करीब सात लाख रुपये की शराब शर्मापुर मोड़ के पास से बरामद की थी। इसमें संलिप्त अरविंद गुप्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शराब बरामदगी के बाद बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, इंस्पेक्टर नुनु देव राय आदि पहुंचे और मामले की छानबीन की।

    यह भी पढ़ें: Ameesha Patel: ...तो क्या अब सुलह करेंगी 'तारा सिंह की सकीना'? 2 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: Spanish Woman: 'भारत से अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं...', स्पेनिश महिला ने दुमका से जाते-जाते कह दी बड़ी बातें

    comedy show banner
    comedy show banner