ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली शोभायात्रा
साहिबगंज, जागरण प्रतिनिधि: रोमन कैथोलिक धर्मावलंबियों द्वारा रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें इसाई धर्मावलंबियों के साथ साथ आकर्षक परिधाना में बच्चे भी शामिल हुए।
प्रत्येक वर्ष रोमन कैथोलिक धर्मावलंबियों द्वारा वर्ष के 34वें रविवार को यह पर्व मनाया जाता है। इसी दिन अनुयायी जुलूस निकाल कर दूनियां के सामने प्रभु यीशु को ख्रीस्त का अनुयायी घोषित करते है तथा प्रभु यीशु को अपना राजा स्वीकारते है। घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च से निकाली गई यह शोभा यात्रा संत जेवियर विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुई। जहां बाइबिल पाठ पल्ली पुरोहित फा. जेवयर तिग्गा ने पढ़ा एवं पवित्र स्कू्रमेंट की अराधना के पश्चात मिस्सा बलिदान किया गया। इसके पूर्व कैथोलिक चर्च में फा. देवनीस बागवार के नेतृत्व में मिस्सा पूजा किया गया। जिसमें फा.देवनीस, फा. जेवियर तिग्गा, फा.टाम, फा.फेलीक्स, फा.नोबोर ने उनका साथ दिया। मिस्सा पूजा में स्थानीय लोगों के अलावा संत जेवियर्स हिन्दी बालक छात्रावास के छात्र, बालिका छात्रावास की छात्राएं, प्रोभिडेंस स्कूल छात्रावास की छात्राएं, संत इग्नासियस छात्रावास के छात्र व विनय भवन में ब्रदर शामिल हुए। मिस्सा पूजा के समय गायन मंडली का नेतृत्व संत जेवियर हिन्दी बालक के छात्रों ने किया जबकि बाइबिल का पाठ संत जेवियर बालिका छात्रावास की छात्राओं ने पढ़ा। अपने उपदेश में फा.देवनीस ने कहा कि यीशु ख्रीस्त इस दूनिया में सत्य, न्याय, प्रेम और शांति का राज स्थापित करना चाहते है। इसी उद्देश्य से दुनिया भर में प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.विजय हांसदा, प्रधान किस्कू, छवि हेम्ब्रम, मथियस बेसरा, थोमस हेम्ब्रम, सीताराम मरांडी, फ्रांसिस मुर्मू, स्टेफन हेम्ब्रम, सेबेस्टियन हेम्ब्रम, जान बेसरा, सुशीला सोरेन, शीला मुर्मू, सरिता, फलोरिया, मोनिका किस्कु आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।