Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: मंत्री इरफान अंसारी की छवि धूमिल करने का मामला, फेमस यूट्यूब चैनल के संपादक पर दर्ज हुआ केस

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:38 PM (IST)

    झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। रांची में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की छवि खराब करने के आरोप में एक यूट्यूब चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर झूठे तथ्यों के आधार पर मंत्री की छवि धूमिल करने और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मंत्री इरफान अंसारी की छवि धूमिल करने के आरोप में यूट्यूब चैनल के संपादक पर केस

    राज्य ब्यूरो, रांची।  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी की छवि धूमिल करने के आरोप में रांची के जगन्नाथपुर थाने में बुधवार को एक यूट्यूब चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    यह प्राथमिकी मानहानि से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 व साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है। मंत्री की ओर से उनके आप्त सचिव अजहरूद्दीन ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी।

    उनका आरोप है कि झूठे तथ्यों के आधार पर नकारात्मक प्रचार कर मंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई।

    हाईकोर्ट में लंबित एक मामले को तोड़-मरोड़कर बिना किसी प्रमाण के प्रस्तुत किया गया ताकि मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

    उनका आरोप है कि पूर्व में भी उक्त यूट्यूब चैनल पर कई झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा चुकी हैं। संबंधित पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगा है। जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले यूट्यूब चैनल के संपादक?

    इस मामले में यूट्यूब चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र ने कहा कि उन्होंने किसी दुर्भावना से मंत्री या किसी के विरुद्ध कोई समाचार नहीं चलाया है, बल्कि रिम्स निदेशक को हटाने के मामले की वास्तविक रिपोर्टिंग की है।

    उनपर लगाया गया ब्लैकमेलिंग का आरोप भी झूठा है। समाचार प्रसारित करने पर किसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना गलत है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है। 

    यह भी पढ़ें-

    Aman Sahu Encounter: अमन साहू एनकाउंटर मामले में नया मोड़, DGP अनुराग गुप्ता पर लगे गंभीर आरोप