Jharkhand Crime: बिहार के युवाओं को अच्छी salary पर रख आनलाइन खेलाते थे जुआ, रांची से 14 गिरफ्तार
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में आनलाइन जुआ और अवैध गतिविधियों में संलिप्त एक बड़े अपराधी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बरियातू हाउसिंग कालोनी में कुछ युवक आनलाइन गेमिंग और जुए का संचालन कर रहे थे। इसके लिए युवाओं को सैलरी पर बहाल किया गया था। उन्हें जरूरत पड़ने पर वेतन के अलावा छुट्टी भी दी जाती थी।

जागरण संवाददाता,रांची । बरियातु थाना क्षेत्र में Online जुआ और अवैध गतिविधियों में संलिप्त बड़े अपराधी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी को सूचना मिली थी कि बरियातु हाउसिंग कालोनी रोड नंबर 2, क्वार्टर संख्या 3के/18 में कुछ युवक पिछले एक महीने से आनलाइन गेमिंग और जुए का संचालन कर रहे हैं।
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी कर 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से पांच लैपटाप,17 फोन और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे एक माह से उक्त मकान में रहकर आनलाइन गेमिंग के जरिए जुए का संचालन कर रहे थे। यह कार्य संगठित रूप से किया जा रहा था।
इसमें बाहरी व्यक्तियों द्वारा उन्हें समय समय पर गाइड किया जाता था। आरोपितों को प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था। Jharkhand Crime
पुलिस का कहा है कि बताया कि आनलाइन माध्यम से अवैध जुए के संचालन में लिप्त ऐसे नेटवर्क के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार के संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस तत्पर है।
बाहरी लोगों को है पुलिस की तलाश
पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने कई साथियों के नाम बताए हैं जो दूसरे राज्य में रहते हैं। पुलिस सभी का सत्यापन करेगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पुलिस दूसरे राज्यों में जाकर छापेमारी करेगी।
आरोपितों ने बताया है कि दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के निर्देशन में ही पूरा खेल चलता था। सभी अरोपितों को नौकरी की तरह वेतन पर रखा गया था। जो भी पैसा आता था वह दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता था।
गिरफ्तार आरोपितों के ये हैं शामिल
केशव कुमार (19), मुजफ्फरपुर, बिहार
आलोक बलजीत (20), सहरसा
समीत कुमार (21), शिवहर
दिलीप कुमार (27), सहरसा
लव कुमार (24), पूर्णिया
नितीश कुमार (19), पूर्णिया
अंजन कुमार (23), पूर्णिया
सुबोध कुमार (25), सुपौल
कृष्ण कुमार (19), सहरसा
साजन कुमार (19), पूर्णिया
अरुण यादव (25), सुपौल
पंकज कुमार (21), सहरसा
विवेक कुमार (22), सहरसा
रौशन कुमार (28), मुजफ्फरपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।