Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्‍स. से उतरे युवक की संदिग्ध मौत, सिमडेगा का था रहने वाला

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 05:26 PM (IST)

    Simdega Jharkhand News Hindi Samachar राजधानी एक्सप्रेस से उतरते ही युवक बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और फौरन डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    Simdega Jharkhand News, Hindi Samachar रांची रेलवे स्‍टेशन पर युवक की मौत हो गई।

    रांची, जासं। रांची रेलवे स्टेशन परिसर पर आज एक यात्री की संदिग्ध मौत हो गई है। यह यात्री राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से रांची स्टेशन पर उतरा था। यात्री की पहचान कर ली गई है। वह सिमडेगा के रहने वाले उमेश केरकेट्टा थे। बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस से उतरते ही वह बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और फौरन डॉक्टर को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच के बाद उमेश को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। जीआरपी के थाना प्रभारी ने बताया कि उमेश राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ई वन सीट नंबर 44 पर यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजन रिम्स पहुंच रहे हैं। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उमेश की मौत कैसे हुई।

    सड़क हादसे में युवक की मौत

    गुमला रांची राष्ट्रीय राजमार्ग में खोरा के समीप शुक्रवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में पुगू करम डीपा निवासी अविनाश उरांव की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

    सर्पदंश से युवक की मौत

    गुमला थाना क्षेत्र के केसीपारा निवासी करमा गोप का 24 वर्षीय पुत्र अनूप गोप की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार अनूप गोप को गुरुवार की रात में ही जहरीला सांप ने डस लिया था। उसे इलाज के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला लाया। परिजनों ने चिकित्सक से दिखाने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया और उसी दिन घर वापस ले गए। घर में झाड़ फूंक करा रहे थे। शुक्रवार की रात में उसकी मृत्यु हो गई।

    comedy show banner
    comedy show banner