Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Post: पोस्‍ट ऑफिस से किसी भी बैंक खाते में भेज सकते हैं रुपये, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

    Jharkhand Koderma News India Post News एक फाॅर्म भरकर अपना व संबंधित खाताधारक का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। इसके बाद राशि डाकघर द्वारा संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व लोग मनी ऑर्डर करते थे।

    By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Koderma News, India Post News एक फाॅर्म भरकर अपना व संबंधित खाताधारक का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा।

    झुमरीतिलैया (कोडरमा), [अरविंद चौधरी]। अगर आपका किसी बैंक या डाकघर में खाता नहीं है और आपको नकद राशि किसी बैंक खाते में भेजना है तो अब इसकी चिंता छोड़ दीजिए। डाकघर में डीएमटी (डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर) की सेवा शुरू की गई है। आप नकद राशि लेकर डाकघर से देश के किसी भी बैंक के खाते में राशि भेज सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरना होगा फाॅर्म 

    अगर आपको अपने रिश्तेदार, परिचित या स्वजन के बैंक खाते में रुपये भेजना है तो आप नकद रुपये लेकर किसी भी डाकघर में जा सकते हैं। यहां एक फाॅर्म भरकर अपना व संबंधित खाताधारक का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। इसके बाद राशि डाकघर द्वारा संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कुछ ही मिनट में बैंक खाते से संबंधित व्यक्ति रुपये की निकासी कर सकते हैं। इसके लिए डाकघर या किसी बैंक में राशि जमा करने वाले व्यक्ति का खाता होना जरूरी भी नहीं है। कोडरमा डाक निरीक्षक संजय संगम एवं इंडिया पोस्ट के कोडरमा शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि कई लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। 

    पहले निकासी की थी सुविधा 

    डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट सेवा के तहत अगर आपके किसी बैंक का खाता आधार से लिंक है तो आप डाकघर से रुपये की निकासी कर सकते हैं। सिर्फ अपना आधार कार्ड आपको देना पड़ता था। अब जमा करने की सुविधा भी शुरू की गई है। 

    पूर्व में होता था मनी ऑर्डर 

    वर्षों पूर्व लोग डाकघर के माध्यम से पैसे भेजते थे, जिसे मनी ऑर्डर कहा जाता है। उस समय नकद राशि लेकर पोस्टमैन आपके घर आते थे और हस्ताक्षर कराकर आपको भेजी गई राशि उपलब्ध कराते थे। डिजिटल व्यवस्था के तहत इसमें बदलाव किया गया है, ताकि लोगों को गांव-गांव तक रुपये निकासी व जमा करने में कोई असुविधा नहीं रहे।

    'कोडरमा डाक परिक्षेत्र में डाकघर की संख्या 80 है। इसके अलावा 12 उप डाकघर हैं, जहां लोग नकद राशि जमा कर किसी भी बैंक खाता में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए उनका बैंक खाता रहना जरूरी नहीं है। सिर्फ मोबाइल नंबर से ही सारा कार्य हो जाएगा। एक मोबाइल नंबर पर एक दिन में पांच हजार तथा आधार कार्ड और मोबाइल के जरिये 50 हजार रुपये तक की राशि भेज सकते हैं।' -संजय संगम, डाक निरीक्षक, कोडरमा।