Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bank Passbook Updates: घर बैठे ऐसे देखें आप अपने पासबुक का अपडेट

    By Sujeet SumanEdited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 02:00 PM (IST)

    Bank Passbook Updates. अब आप एसबीआइ एनीवेयर एप्प के माध्यम से अपने बैंक पासबुक घर बैठे भी देख सकते हैं। इसके लिए नेट बैंकिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

    Bank Passbook Updates: घर बैठे ऐसे देखें आप अपने पासबुक का अपडेट

    रांची, [जागरण स्‍पेशल] । Bank Passbook Updates एसबीआइ ग्राहक अब कहीं से भी अपने खाते से हुई लेन-देन का ब्योरा देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक जाकर अपना पासबुक अपडेट कराने की जरूरत नहीं है। लंबी-लंबी लाइन में लगने से भी बच जाएंगे। लोगों को केवल अपने स्मार्ट फोन पर एसबीआइ एनीवेयर एप्प डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वेे घर से भी अपनी एम पासबुक का ब्योरा देख सकते हैं। इसके लिए नेट बैंकिंग की सुविधा लेने की कोई जरूरत नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम पासबुक के लिए क्या करना होगा
    एम पासबुक के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर से एसबीआइ एनीवेयर एप्प डाउनडलोड करना है। अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी डाल कर रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद आप अपना एम पासबुक देख सकते हैं। 

    अपडेट कराने में होती है परेशानी
    अभी एसबीआइ ब्रांच में पासबुक अपडेट कराने में घंटों लग जाते हैं। लाइन में लगने से बचने के लिए अधिकतर ग्राहक कई महीनों में एक बार पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक जाते हैं। इससे अब बचेंगे। उल्लेखनीय है कि अब बैंक ने मोबाइल में कई सुविधाएं दे रखी हैं।

    एप्प पर यह सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए नेट बैंकिंग का होना आवश्यक नहीं है। बिना लॉग इन पासवर्ड के भी ग्र्राहक कहीं भी अपने पासबुक को अपडेट कर सकते हैं।सुनील गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, एसबीआइ