Cyber Fraud: तुम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हो; सीधे जेल जाओगे, बचने के लिए तुरंत 4 लाख रुपये भेजो
रांची के धु्र्वा निवासी युगेश्वर पंडित से मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे होने की बात कहकर साइबर ठगों ने चार लाख दो हजार रुपये ठग लिए। 22 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया और बात करने वाला व्यक्ति ने कहा कि वह एक सरकारी अधिकारी बोल रहा है। तुम मनी लांड्रिग के मामले में शामिल हो। जेल जाओगे।

जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Cyber Fraud: धुर्वा निवासी युगेश्वर पंडित से मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे होने की बात कहकर साइबर ठगों ने चार लाख दो हजार रुपये की ठगी कर ली। युगेश्वर ने इस मामले में साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।
युगेश्वर पंडित ने पुलिस को बताया कि वह सीडी 18 सेक्टर तीन एचईसी कालोनी धुर्वा में रहते हैं। 22 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया और बात करने वाला व्यक्ति ने कहा कि वह एक सरकारी अधिकारी बोल रहा है।
उसने फोन पर युगेश्वर पंडित से कहा, तुम मनी लांड्रिग के एक मामले में शामिल हो। जेल जाओगे। फिर उसने युगेश्वर को काफी डराया धमकाया। कहा गया के उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। Jharkhand Crime
उसी दिन दो अज्ञात नंबरों से भी युगेश्वर को फोन आया। बात करने वालों ने कहा कि गिरफ्तारी से बचना है तो 4.2 लाख रुपये देने होंगे। योगेश्वर इतना डर गए कि उन्होंने मानसिक तनाव में आ राशि आनलाइन भेज दी।
इसके बाद बात करने वाले लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बेल के लिए एक लाख रुपये लगेगा। पैसा तुरंत जमा करना है। इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। लेकिन इस बार युगेश्वर ने एक लाख रुपये नहीं भेजे।
युगेश्वर का कहना है कि पैसा आशीष कुमार सिंह के खाता में गया है। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था और जिस खाता में पैसा डाला गया है, पुलिस उसका डिटेल निकाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।