Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: हो जाए सावधान! YONO App अपडेट कराने के नाम पर हो रही साइबर ठगी, खाता से उड़ाये 74 हजार रुपये

    Cyber Crime एसबीआई के योनो एप को अपडेट करने के नाम पर 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। पहली बार में 25 हजार जबकि दूसरी बार में 49 हजार रुपये अवैध ढंग से निकाल लिए। इस मामले में भुक्तभोगी ने रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    By Sanjay KumarEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    Cyber Crime: YONO App अपडेट कराने के नाम पर हो रही साइबर ठगी

    रांची, जासं। Cyber Crime झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार साइबर ठगों ने रांची में डोरंडा के अलकापुरी निवासी संदीप गोप को चूना लगाया है। साइबर अपराधियों ने एसबीआई के योनो एप को अपडेट करने के नाम पर 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में भुक्तभोगी संदीप गोप ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योनो एप पर पैन कार्ड अपडेट करने को कहा

    पुलिस को दिये बयान में संदीप ने कहा कि उसका बैंक खाता डोरंडा में है। बीते 10 फरवरी को अज्ञात नंबर से मैसेज आया और योनो एप पर पैन कार्ड अपडेट करने को कहा। कहा गया कि योनो एप पर पैन कार्ड अपडेट नहीं है। अगर पैन कार्ड अपडेट नहीं करते तो उनका एप बंद कर दिया जाएगा। साइबर अपराधी ने मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जिसमें अपडेट करने को कहा गया था। जैसे ही उसने लिंक को खोला मोबाइल पर ओटीपी आया। ओटीपी लिंक पर डाला तो इनवेलिड मैसेज मिला। तीन बार उसने लिंक अपडेट करने का प्रयास किया तीनो बार फेल हो गया।

    हालांकि, कुछ देर बाद ही मोबाइल पर पैसे निकासी से सबंधित दो मैसेज आये। पहली बार में 25 हजार जबकि दूसरी बार में 49 हजार रुपये अवैध ढंग से निकाल लिए। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद नेट बैंकिंग बंद कराया। हालांकि, अभी तक पुलिस अपराधी को नहीं ढूंढ सकी है।