डिप्रेशन में थी योग ट्रेनर, रिनपास में करा रही थी इलाज
आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही पुलिस खंगालेगी मोबाइल सीडीआर। - योग ट्रेनर के संप ...और पढ़ें

- आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही पुलिस खंगालेगी मोबाइल सीडीआर
- योग ट्रेनर के संपर्क में रहने वालों का दर्ज कराया जाएगा बयान
-सीडीआर निकालने की तैयारी में जुटी, तकनीकी सेल की ली जा रही मदद
जागरण संवाददाता, रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित शिव मंदिर में योग ट्रेनर मधु गुंजन के खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। अब पुलिस युवती का मोबाइल डिटेल खंगालने की तैयारी में है। इसके लिए तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पूर्व वो किससे बातचीत कर रही थी। इसके अलावा उसके संपर्क में रहने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। शनिवार को सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने मृतका के आर्यपुरी स्थित घर की तलाशी ली। पूरे घर की छानबीन की गई। सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील तिवारी के अनुसार मृतका के घर से पुलिस को डिप्रेशन की कुछ दवाएं मिली हैं। रिनपास का पर्चा भी बरामद हुआ है। इससे पता चलता है कि युवती डिप्रेशन में थी और रिनपास में उसका इलाज कराती थी। दोस्तों से बातचीत पर ही कुछ पता चल सकेगा। मालूम हो कि शुक्रवार से सुबह छह बजे आर्यपुरी स्थित मंदिर प्रांगण योगा ट्रेनर मधु गुंजन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मूल रूप से बिहार के गया की रहने वाली मधु पिछले 10 सालों से रांची में रहकर योग ट्रेनर के साथ-साथ एक्टिग और दूरदर्शन में भी काम किया करती थी। 2017 में शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से वह अपने पति के साथ नहीं रही। रांची में ही अकेले रह रही थी मधु का पति बनारस में रेलवे में कार्यरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।