Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Deepfake Video: झारखंड कांग्रेस का 'X' अकाउंट सस्पेंड, अमित शाह फेक वीडियो मामले में हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 01 May 2024 11:31 PM (IST)

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस का इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पूछताछ के लिए तलब किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें नोटिस मिल चुका है और वह समय आने पर वकील के माध्यम से इसका जवाब देंगे।

    Hero Image
    झारखंड कांग्रेस का 'X' अकाउंट सस्पेंड, अमित शाह फेक वीडियो मामले में हुई कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, रांची। Amit Shah Fake Video Case झारखंड प्रदेश कांग्रेस का इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में यह कार्रवाई हुई है।

    इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पूछताछ के लिए तलब किया।

    'समय आने पर जवाब दूंगा'

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें नोटिस मिल चुका है और वह समय आने पर वकील के माध्यम से इसका जवाब देंगे।

    सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष को यथाशीघ्र अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। इस मामले में कई प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के नाम अब तक नोटिस जारी हो चुके हैं।

    अमित शाह के डीपफेक वीडियो में क्या है?

    बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के पहले फेक वीडियो के माध्यम से भाजपा को एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का विरोधी साबित करने की कोशिश की गई। जो फेक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अमित शाह को आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए उसे खत्म करने का ऐलान करते हुए दिखाया गया था। जबकि असली वीडियो में शाह एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को बनाए रखने की बात कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- अमित शाह फेक वीडियो केस: तेलंगाना CM के वकील दिल्ली पुलिस के समक्ष हुए पेश, दी अहम जानकारी

    ये भी पढ़ें- Amit Shah Deepfake Video: शाह के फेक वीडियो पर भड़के नड्डा, INDI गठबंधन की राजनीति के स्तर पर उठाए सवाल