ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे गुमला के पहलवान, दिखाएंगे झारखंडी दांव-पेंच
8 मार्च से 12 मार्च तक हरियाणा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाएगा। इसका ट्रायल रांची यूनिवर्सिटी में रखा गया था। जिसमें गुमला के अमित कुमार प्रवीण गोप और नीरज गोप का चयन किया गया है।

गुमला, जासं। 2022 में होने वाला आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गुमला जिला के कार्तिक उरांव कालेज व स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के खिलाड़ी भाग लेंगे। 8 मार्च से 12 मार्च तक हरियाणा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जाएगा। इसका ट्रायल रांची यूनिवर्सिटी में रखा गया था। जिसमें गुमला के अमित कुमार, प्रवीण गोप और नीरज गोप का चयन किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी रांची यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को गुमला पहुंचने पर तीनों खिलाड़ियों का स्वागत स्पोर्टस अकादमी के सचिव सैयद जुन्नु रैन के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विकास कुमार साहू ,नेल्सन भगत, दीपक कुमार ,विकास कुमार साहू ,रवि गुप्ता ,नीरज महतो, प्रवीण गोप, अनीस साहू ,शुभम यादव, विजय साहू ,गजेंद्र इंदवार, संतोष उरांव ,अजय उरांव, राहुल भगत, प्रतीक कुजुर, प्रशांत भगत ,अमरदीप कुजूर, पूनम कुमारी ,अनामिका कुमारी ,प्रेरणा प्रिया ,प्रीति कुमारी ,प्रिया कुजूर, तौफीक अंसारी, सद्दाम अंसारी ,रितिक उपाध्याय , अफसर आलम , मांगू उराँव, हाफिज उर रहमान आदि मौजूदे थे।
चतरा, जासं। गिद्धौर व राजपुर थाना क्षेत्र के सीमाना पर स्थित आमीन गावं कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के घटेरी गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव (35) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवा के सदर थाना क्षेत्र के ड़हुरा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से रात करीब 10:00 बजे घर घटेरी बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर व राजपुर थाने की सिमाना पर स्थित आमीन गांव के कब्रिस्तान के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात होने के कारण युवक को किसी ने सहारा नहीं दिया और न ही घटनास्थल पर कोई रुकने का साहस किया।
पूरी रात घटनास्थल पर पड़ा रहा शव
यही वजह है कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शव पूरी रात घटनास्थल पर ही पड़ी रही। घटना की जानकारी उनके परिजनों को रात को नहीं मिल पाई। स्वजन रातभर युवक की खोज में परेशान रहे। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गिद्धौर व राजपुर थाना को सूचना दी। जिसके पश्चात मौके पर गांव के लोग पहुंचकर शव की पहचान की। घटनास्थल पर राजपुर थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं.गिद्धौर थाना के टिकवानंद भगत व पुरुषोत्तम लागुरी पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।