Women Empowerment : महिलाओं को ड्राइविंग सिखाने हैदराबाद से मोटरसाइकल पर निकली जय भारती
हैदराबाद से मोटरसाइकल पर सवार होकर देश के विभिन्न शहरों से होते हुए जय भारती महिलाओं को व्हीकल लर्निंग देने के उदेश्य से आज शहर पहुंचीं। यूनाइटेड किं ...और पढ़ें

रांची जासं। हैदराबाद से मोटरसाइकल पर सवार होकर देश के विभिन्न शहरों से होते हुए जय भारती महिलाओं को व्हीकल लर्निंग देने के उदेश्य से आज शहर पहुंचीं। यूनाइटेड किंगडम की चैरिटी शेल फाउंडेशन और यूके सरकार ने मूविंग वुमन सोशल इनिशिएटिव फाउंडेशन मोवो के सहयोग से महिलाओं को ड्राइविंग सीखा कर रोजगार की ओर बढावा देने के लिए मूविंग बाउंड्रीज़ कैंपेन शुरू की। ताकि महिलाएं अपने अड़चनें को दूर कर ट्रांसपोर्टेशन उद्योग में रोजगार की बेहतर संभावनाएं तलाश सकें। कैंपेन के तहत मोवो की संस्थापक जय भारती अपनी मोटरसाइकल पर भारत का भ्रमण कर रही हैं। 11 अक्टूबर से शुरू हुई इस यात्रा में वे 18 शहरों होते हुए रविवार को रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल में महिलाएं को संबोधित की, जिनमें पिंक ओटो रिक्शा चलाने वाली महिलाएं भी मौजूद थी।
1500 महिलाओं को सिखा चुकी है ड्राइविंग:
जयभारती कहती हैं कि कैंपेन का मकसद महिलाओं में ड्राइविंग को एक स्किल के रूप में डेवलप करना है। साथ ही महिलाओं को ड्राइविंग और अकेले सुरक्षित यात्रा करने के प्रति जागरूक करना है। इससे वह अपने जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी संभावनाओं का विस्तार भी कर सकती हैं। कैंपेन का मकसद, महिलाओं को ड्राइविंग सिखाने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी खरीदवाना है। जिससे वे कमाई कर सकें। साथ ही ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में भी कम किया जा सके। जयभारती बताती हैं कि तेलंगाना में 1500 महिलाओं को उन्होंने ड्राइविंग सिखाई है।
रांची का पिंक ऑटो देश-भर में है चर्चित :
शहर की महिलाओं पर जय भारती ने कहा कि रांची की महिलाएं काफी शक्तिशाली मालूम होती हैं। यहां का पिंक ऑटो देशभर में मशहूर है। जब भी कहीं महिलाओं के बारे में चर्चा होती है तो, रांची की पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाओं के बारे में जरूर बातें होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब जरूरत है हर महिलाओं को आगे आने की ताकि वह गाड़ी चलाना सीख कर अपने जीवन को आगे एक अच्छी मुकाम तक ले जाएं। पूरे देश में 10 प्रतिशत ही लाइसेंस महिलाओं के नाम से है। साथ ही यह जो कि महिलाएं रोजगार में हैं गाड़ी चला रही हैं, वे काफी बलशाली मालूम होती हैं।
इवेन कार्गो महिलाओं को दिखा रही है रोजगार की राह :
इवेन कार्गो लॉजिस्टिक्स डिलिवरी कंपनी है। इसमें केवल महिलाएं काम करती हैं। यह कंपनी महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनकंग देकर उन्हें डिलिवरी एजेंट की नौकरी दिलाती है। महिलाओं की मदद करने वाली यह कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स खरीदकर ई-कॉमर्स पार्टनर्स और अन्य सहयोगियों के साथ बतौर डिलिवरी एसोसिएट्स की तरह काम करती है। पिछले ढाई वर्ष में अब तक 500 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है। उनमें से 250 महिलाओं को डिलिवरी एसोसिएट्स के रूप में नौकरी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।