Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी के सामने आने वाली महिला गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग

    By prince kumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 03:45 PM (IST)

    Jharkhand Politics झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजभवन से बिरसा मुंडा म्यूजियम जाने के क्रम में उनके कारकेड के सामने दौड़कर एक महिला के आने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। रांची के कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद ने बताया कि महिला से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की जांच की मांग। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना में एसीबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान के बयान पर गुरुवार को प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला संगीता झा के खिलाफ केस दर्ज हुआ। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 283, 353, 186 के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद ने बताया कि महिला से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। संगीता झा नाम की यह महिला बुधवार को कोतवाली क्षेत्र में जब प्रधानमंत्री का कारवां गुजर रहा था, महिला अचानक से गाड़ी के सामने आ गई थी।

    महिला ने बताया क्यों आई PM की कार के सामने

    महिला से एसपीजी के अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद रांची पुलिस से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला अपने पति और मकान मालिक के खिलाफ केस कर चुकी है। इसी मामले में कार्रवाई के लिए वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी।

    PM से मिलने दिल्ली भी गई थी महिला

    प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वह महिला दिल्ली भी गई थी। वहां दस दिन तक रहने के बाद प्रधानमंत्री से उसकी मुलाकात नहीं हुई, तो वापस रांची लौट आई। इसके बाद उसे जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री रांची आने वाले हैं।

    तीन पुलिसकर्मी संस्पेंड

    महिला ने मन बना लिया कि वह रास्ते में प्रधानमंत्री के कारवां के सामने आ जाएगी और अपनी बात रखेगी। इस मामले में एसएसपी चंदन सिन्हा ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की जांच की मांग

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के कारकेड में हुई चूक को लेकर जांच की मांग की है। इंटरनेट मीडिया बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि किसी व्यक्ति के अचानक से कारकेड के सामने आना भारी चूक है।

    उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं हो सकती है, वहां आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। बाबूलाल मरांडी के अलावा कई भाजपा नेताओं ने इस मामले में जांच की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: 'पति से परेशान हूं कोई मोदी जी से तो मिला दो'...पीएम की सुरक्षा में चूक पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट, तीन हुए निलंबित

    Jharkhand News: 2015-16 में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को प्रोन्नति के लिए पास करना होगा टेट, विरोध शुरू