क्या अमन गैंग के सदस्य ने फेंका था युवती पर पेट्रोल? होने वाले मंगेतर को भी मिली थी धमकी; CM ने लिया संज्ञान
रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक युवती पर पेट्रोल से हमला हुआ। पीड़िता को धमकी मिल रही थी और उसकी शादी तय होने के बाद एक युवक उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

जागरण संवाददाता, रांची। कांके थाना क्षेत्र स्थित टेंडर सरना टोली में एक 21 वर्षीय युवती के चेहरे पर एक युवक ने जबरन घर में घुसकर पेट्रोल फेंक दिया।
पीड़िता के बयान पर कांके थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उसे धमकियां मिल रही थी।
उसकी शादी गणेश सिंह नामक युवक से तय हुई है। तभी से इंस्टाग्राम और फोन के जरिए एक अज्ञात युवक उसे और गणेश सिंह को धमका रहा है। युवक खुद को अमन श्रीवास्तव गैंग का सदस्य बताता है और पवन श्रीवास्तव के नाम से धमकी दी थी।
कुछ दिन पहले गणेश को धमकी दी गई थी। उस वक्त धमकी देने वाले ने अपना नाम शिव बताया था। लेकिन युवती का कहना है कि दोनों मामले में एक ही युवक का हाथ है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आरोपित की तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
कश्यप आई हॉस्पिटल में हुआ इलाज
घटना के बाद युवती को एक निजी कश्यप आई हॉस्पिटल में लाया गया। इलाज कर रही डॉक्टर भारती कश्यप ने बताया कि पेट्रोल आंख में जाने से आंखों की कार्निया डैमेज हुई है, इसमें बाई आंख को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसके बाद उनकी टीम ने आंखों का इलाज किया और दवाइयां दी है।
उन्होंने बताया कि अगर यह मामला एसिड का होता तो आंखों को बचा पाना मुश्किल था, लेकिन पेट्रोल की वजह से आंखों के कार्निया की ऊपरी सतह ही डैमेज हुई है जो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी और उसे देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
कुछ दिनों में युवती की होने वाली है शादी
यह घटना शनिवार की दोपहर एक बजे हुई जब युवती नहाकर निकली थी। तभी एक युवक जबरन घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यह पार्किंग के विवाद में यह घटना घटी है।
युवती के होने वाले पति पार्किंग का ठेका लेता है इसके विरोध में एक युवक ने उसकी होने वाली पत्नी पर पेट्रोल फेंका है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक तरफा प्यार का परिणाम है जिसमें सलोनी को घायल किया गया।
युवती की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली है। इस घटना के बाद परिवार वालों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है और आरोपित पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
तेजाब डालने के स्टाइल में फेंका पेट्रोल
युवती पर जब पेट्रोल फेंका गया तो सभी ने यह सोचा कि यह तेजाब है। बताया गया कि जिस अंदाज में बोतल में पेट्रोल लाया गया था उससे यह आशंका हो रही थी कि कहीं यह तेजाब तो नहीं, लेकिन जब डॉक्टरों ने पीड़िता को देखा तो यह स्पष्ट हुआ कि यह पेट्रोल है।
अभी पीड़िता का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है की उसे देखने में कोई समस्या नहीं आएगी। वहीं, पुलिस जांच कर रही है।
सीएम के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस
कांके थाना क्षेत्र स्थित टेंडर बस्ती में एक लड़की के ऊपर पेट्रोल से अटैक होने के बाद मुख्यमंत्री की पहल पर तत्काल इलाज कराया गया। मामले में रांची पुलिस ने सूचित किया है कि लड़की अब खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके पूर्व रांची पुलिस को टैग करते हुए मुख्यमंत्री ने उक्त सूचना को अग्रसारित किया था जिसके अनुसार लड़की पर ऐसा अटैक हुआ था। मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था।
दोषियों पर करें कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने लिखा था कि यह जानकारी सामने आ रही है कि लड़की बुरी तरह से झुलस गई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।
इस निर्देश पर सक्रिय हुई रांची पुलिस में सूचित किया है कि घटना की सूचना के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पीड़िता के बेहतर व प्रभावी इलाज हेतु चिकित्सकों की टीम के द्वारा इलाज किया गया है।
चिकित्सकों के मंतव्य के अनुसार पीड़िता खतरे से बाहर है तथा उसपर एसिड से हमला नहीं किया गया है, बल्कि पेट्रोल आंखों में छिड़क दिया गया है। चिकित्सक के अनुसार लड़की के आंख को कोई स्थाई क्षति नहीं पहुंची है तथा वह कल तक बिल्कुल ठीक हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।