Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्‍तीफा मांगे या इंतजार करे... आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सामने एक और बड़ी समस्‍या, फैसले पर टिकी सबकी नजर

    Alamgir Alam Arrested टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने पूछताछ के बाद बुधवार शाम छह बजे आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जांच एजेंसी ने मंगलवार को उनसे करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी। आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सामने एक बड़ी समस्‍या पैदा हो गई है कि पार्टी उनसे इस्‍तीफा मांगे या इंतजार करे।

    By Ashish Jha Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 16 May 2024 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस विधायक दल के नेता व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

    राज्य ब्यूरो, रांची। Alamgir Alam : मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तार होने से कांग्रेस के सामने समस्या आ गई है कि वह आलमगीर से इस्तीफा मांगे या उन्हें पद से हटाए। कहीं ना कहीं इस संवैधानिक संकट को लेकर कांग्रेस अभी अनिर्णय की स्थिति में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने पेश किया एक अलग उदाहरण

    फिलहाल कुछ दिनों का इंतजार ही करने की तैयारी दिख रही है और शीर्ष नेता केंद्रीय नेतृत्व एवं आलमगीर आलम का पक्ष जाने बगैर कुछ बोलने के मूड में नहीं है। आलमगीर के साथ ग्रामीण विकास मंत्री का पद जुड़ा हुआ है तो वे कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं। 

    मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तारी की नौबत आई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। इसे निर्णय का आधार बनाने पर आलमगीर को भी इस्तीफा देना पड़ेगा, लेकिन नई दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक अलग उदाहरण पेश कर दिया है और कांग्रेस के सामने इसको देखते हुए भी निर्णय लेने की चुनौती है। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही कोई निर्णय लेगा।

    केंद्रीय नेतृत्‍व के निर्देश का इंतजार

    दूसरी ओर, आलमगीर आलम के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद भी जुड़ा हुआ है। कांग्रेस को आने वाले कुछ दिनों में इस पर निर्णय लेना होगा।

    सीनियर नेता विधानसभा सत्र नहीं होने का हवाला दे रहे हैं और बता रहे हैं कि सत्र होने की स्थिति में कोई निर्णय लिया जाएगा। बहरहाल, दोनों स्थितियों में प्रदेश नेतृत्व को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का इंतजार है।

    ये भी पढ़ें:

    सावधान! झारखंड में हर महीने 900 लोग हो रहे साइबर ठगी का शिकार, शक होते ही यह नंबर करें डायल; होगा तुरंत एक्‍शन

    'ये तो हमारे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे', जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; न्याय पत्र पर दी सफाई