Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हाथियों के दहशत में गुजर रही ग्रामीणों की रातें, कई घरों को पहुंचाया नुकसान

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:17 AM (IST)

    गढ़वा जिले के रमकंडा में एक जंगली हाथी ने कई गांवों में उत्पात मचाया जिससे कई घर तबाह हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान दिकू नायक को हुआ जिनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वन विभाग ने पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन दिया है और क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और कई घरों को भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    हाथियों के झुंड द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया दिकू नायक का कच्चा घर। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, रमकंडा (गढ़वा)। भंडरिया वन क्षेत्र के कुशवार, बिराजपुर, रोदो तथा अवराझेरिया गांवों में सोमवार की देर रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। अचानक गांव में घुसे इस हाथी ने एक के बाद एक कई घरों को तहस-नहस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा नुकसान कुशवार निवासी दिकू नायक को हुआ, जिनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। घर में रखे अनाज, बर्तन और आवश्यक वस्तुओं को हाथी ने खा लिया या कुचल दिया।

    घटना के बाद दिकू नायक इस बारिश के मौसम में बेघर हो गए हैं और फिलहाल अस्थायी ठिकाने की तलाश में हैं। हाथी के दहशत से ग्रामीण चिंतित हैं।

    हाथी ने कुशवार गांव के दिनेश नायक, रोदो गांव के सोपान सिंह और भैरो सिंह, बिराजपुर के शहद मियां समेत कई ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया। शहद मियां के घर की चारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

    ग्रामीणों का कहना है कि हाथी घरों में घुसकर अनाज खा गया। इस दौरान फर्नीचर और सामानों को तोड़ दिया। इस अचानक हमले से गांव में खौफ और तनाव का माहौल है। लोग पूरी रात जान-माल की रक्षा के लिए जागते रहे।

    घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के वाचर चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और सरकारी मुआवजे का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से नुकसान का आकलन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    लगातार हमले के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

    कुशवार निवासी दिनेश नायक ने बताया कि यह तीसरी बार है जब उनके घर पर हाथियों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि पहले दो बार भी विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई मुआवजा नहीं मिला। अब विभाग से विश्वास उठता जा रहा है।

    इस बार मुआवजा मिलता है या नहीं, यह देखना बाकी है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से हाथियों के लगातार हो रहे हमलों पर कड़ी निगरानी, झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने और त्वरित मुआवजा दिए जाएं।

    लोगों का कहना है कि विभाग को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

    वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

    घटना के बाद भंडरिया वन प्रक्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विभाग की टीमें हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही हैं और गांवों में चेतावनी जारी की जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात में बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।