Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी ने दी जान, पति ने खाया जहर

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 12:39 PM (IST)

    महिला के पति कृष्णा को जब घटना की जानकारी हुई, तो उसने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

    Hero Image
    ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी ने दी जान, पति ने खाया जहर

    लोयाबाद, जेएनएन। बांसजोड़ा 12 नंबर निवासी कृष्ण कुमार की 27 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी ने शताब्दी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। इधर पत्नी की मौत से आहत पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पति का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुसुंडा रेलथाना की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना शुक्रवार के साढ़े दस बजे दिन की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक महिला रेलवे लाइन के पास घूम रही थी। लोग कुछ समझ पाते इसी बीच रांची जा रही शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और देखते ही देखते महिला ने ट्रेन के आग छलांग लगा दी।

    ट्रेन की चपेट में आते ही महिला का सर और धड़ अलग हो गए। महिला के ट्रेन से कट जाने की घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।महिला के पति कृष्णा को जब घटना की जानकारी हुई, तो उसने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घर वाले उपचार के लिए कृष्णा को एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सक नही रहने के कारण उसे पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया।

    यह भी पढ़ें: महिला बोली, ससुरालवाले करते हैं पिटाई, देवर छेड़खानी

    यह भी पढ़ें: थानेदार को साथ ले जाने आई युवती, कहा-वो रहेंगे तो नहीं होगी परेशानी