Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में कब होगी Assistant Teacher भर्ती परीक्षा? एग्जाम सेंटर्स को लेकर भी आया बड़ा अपडेट; एक क्लिक में जानिए सबकुछ

    By Dilip KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:32 PM (IST)

    राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगले साल 12 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में पहले 12 दिसंबर को प्रकाशित आवश्यक सूचना के क्रम में परीक्षा की यह तिथि घोषित की है।

    Hero Image
    झारखंड में कब होगी Assistant Teacher भर्ती परीक्षा? एग्जाम सेंटर्स को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगले वर्ष 12 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी।

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 12 दिसंबर को प्रकाशित आवश्यक सूचना के क्रम में परीक्षा की यह तिथि घोषित की है।

    उक्त परीक्षा राज्य के बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सरायकेला-खरसावां एवं रांची जिले में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार, परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचना आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कुख्यात का पकड़वाएं, इनाम पाएं; DGP ने गैंगस्टर प्रिंस समेत सात कुख्यात पर घोषित किया इनाम

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'सदन में मुझे बोलने नहीं दिया' विधानसभा स्पीकर पर बिफरे बाबूलाल मरांडी, लगाया ये गंभीर आरोप