झारखंड में कब होगी Assistant Teacher भर्ती परीक्षा? एग्जाम सेंटर्स को लेकर भी आया बड़ा अपडेट; एक क्लिक में जानिए सबकुछ
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगले साल 12 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में पहले 12 दिसंबर को प्रकाशित आवश्यक सूचना के क्रम में परीक्षा की यह तिथि घोषित की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगले वर्ष 12 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 12 दिसंबर को प्रकाशित आवश्यक सूचना के क्रम में परीक्षा की यह तिथि घोषित की है।
उक्त परीक्षा राज्य के बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सरायकेला-खरसावां एवं रांची जिले में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार, परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचना आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।