Move to Jagran APP

Jharkhand Berojgari Bhatta: क्या है झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना, कैसे मिलेगा लाभ, यहां समझिए पूरी प्रक्रिया

Jharkhand Berojgari Bhatta 2022 झारखंड सरकार शिक्षित बेरोजगारों के लिए झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना चला रही है। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। आप आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

By M. EkhlaqueEdited By: M EkhlaquePublished: Thu, 29 Sep 2022 03:25 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 03:26 PM (IST)
Jharkhand Berojgari Bhatta: क्या है झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना, कैसे मिलेगा लाभ, यहां समझिए पूरी प्रक्रिया
Jharkhand Berojgari Bhatta 2022: झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में जानें विस्तार से।

रांची, डिजिटल डेस्क। Jharkhand Berojgari Bhatta 2022 झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्नातक पास बेरोजगार युवकों को सरकार की ओर से 5000 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार को 7000 रुपये का लाभ दिया जाता है। यह लाभ पाने के लिए आपको अपना नाम नियोजनालय में दर्ज कराना जरूरी है। पंजीकरण के बाद यह लाभ दिया जाता है। अपने जिले के नियोजनालय में नाम दर्ज कराना होता है। ऐसे युवाओं को राज्य सरकार समय समय पर रोजगार भी उपलब्ध कराती है।

loksabha election banner

शिक्षित बेरोजगारों को दिया जात है लाभ

यह लाभ केवल झारखंड के शिक्षित बेरोजगार युवकों को दिया जाता है। बेरोजगारी भत्ता तब तक दिया जाता है, जबतक कोई नौकरी नहीं मिल जाती है। इसका मकसद यह है कि आप भत्ता के जरिए जीवन यापन कर सकें। इस लाभ के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदनी तीन लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। इसके लिए आपका नाम मतदाता सूची या राशनकार्ड में दर्ज होना चाहिए।

इस तरह के दस्तावेज अपलोड करने होंगे

योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता होना जरूरी है। आपको किसी सरकारी संस्थान से किसी तकनीकी शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप किसी विशेष श्रेणी के आवेदक हैं तो आपको विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति, दिव्यांग प्रमाणपत्र देना होगा। साथ में नियोजनालय में आपका नाम दर्ज होना चाहिए। यह पंजीयन तीन साल से पुराना नहीं होना चाहिए। इसके अलावा स्थाई पता और बेरोजगार होने संबंधित शपथ पत्र भी देना होगा।

वेबसाइट पर आपको इस तरह भरना है फार्म

इस योजना का लाभ उठाने के लिए नियोजनालय के अलावा आप सरकार की वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा। वेबसाइट खोलने के बाद आपको होम पेज पर New Job Seeker का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको candidate registration form भरना होगा। इसमें आपको Personal Details, Address of Communication, Qualification Details, Login Details भरनी होगी। इसके बाद I Agree में दी गयी जानकरी को पढ़कर सही बॉक्स में सही का निशान लगाना होता है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है।

इस तरह आपका पंजीयन हो जाएगा पूरा

अगर आपने कहीं काम किया है तो इसका विवरण other Details में भरना जरूरी होता है। अगर आपके पास कहीं काम करने का कोई अनुभव नहीं है तो इस कालम को आप छोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा यहां आपको Registration Conformation का आप्शन नजर आएगा। इसमें आपको एक पंजीयन नंबर मिलेगा। इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है। फोटो अपलोड करने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन क्लिक करेंगे, आपका पंजीयन पूरा हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.