Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपया निकालने से पहले जान लें क्या होता है एटीएम रिस्पांस कोड, आख‍िर क्यों नहीं निकला पैसा

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 06:30 AM (IST)

    जब एटीएम (ATM) से रुपये निकालने जाते हैं तो कभी कभी तकनीकी खामी (Technical Fault) के चलते पैसा (Money) नहीं निकलता। एटीएम एक रिस्पांस स्लिप (Response Slip) जारी करता है। इसे लोग समझ नहीं पाते क्योंकि इसमें समस्या (Problem) का नाम नहीं बल्कि उसका कोड (Code) लिखा होता है।

    Hero Image
    एटीएम से रुपया निकालने जा रहे हैं, तो जान लें क्या है एटीएम रिस्पांस कोड

    रांची, (मुजतबा हैदर रिजवी)। Business News : लोग जब एटीएम (ATM)से रुपये निकालने जाते हैं, तो कभी कभी किसी तकनीकी खामी (Technical Fault) के चलते पैसा (Money) नहीं निकलता। ऐसे में एटीएम एक रिस्पांस स्लिप (Response Slip) जारी करता है। इसे लोग समझ नहीं पाते, क्योंकि इसमें समस्या (Problem) का नाम नहीं बल्कि उसका कोड (Code) लिखा होता है। यह कोड एटीएम रिस्पांस कोड (ATM Response Code) कहलाता है। लोग नहीं समझ पाते कि उनके एटीएम से पैसा क्यों नहीं निकला। तो अब जान लीजिए यह एटीएम रिस्पांस कोड क्या है और इस कोड का क्या मतलब होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिस्पांस कोड का मतलब है कि आपका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक

    अगर आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालते हैं और जो भी रकम उसमें से निकालने के लिए चुनते हैं, एटीएम मशीन वह रकम आप तक पहुंचा देती है। इसके बाद जो पर्ची निकलती है उस पर भी कोड रहता है। यह कोड 000 या 001 होता है।

    इस रिस्पांस कोड का मतलब है कि आपका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। लेकिन अगर एटीएम मशीन में एटीएम डालने के बाद मशीन आपको पैसा नहीं देती है, इसके बावजूद एटीएम से एक पर्ची निकलती है। इस पर एटीएम रिस्पांस कोड अंकित होते हैं, जो बताते हैं कि मशीन ने रुपए क्यों नहीं दिए।

    एटीएम रिस्पांस कोड निम्न है

    • पर्ची पर अगर 050 कोड अंकित है तो इसका मतलब है कि एटीएम मशीन के जरिए जो भी ट्रांजैक्शन का प्रयास किया जा रहा था वह अनाधिकृत था।
    • अगर 051 रिस्पांस कोड पर्ची पर लिखकर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है।
    • 052 कोड का मतलब होता है कि आपका एटीएम कार्ड अब अवैध एटीएम कार्ड की श्रेणी में चला गया है।
    • 053 रिस्पांस कोड का मतलब होता है कि आपने एटीएम मशीन में अपने एटीएम का गलत पिन नंबर डाल दिया है।
    • 054 रिस्पांस कोड का मतलब होता है कि एटीएम मशीन के डेटाबेस में समस्या के चलते मशीन आपको रुपए नहीं दे पा रही है।
    • कोड 055 का मतलब होता है कि आप अवैध हस्तांतरण करने की कोशिश कर रहे हैं।
    • 056 कोड का मतलब होता है कि आपका बैंक अकाउंट अवैध बैंक अकाउंट की श्रेणी में डाल दिया गया है। इसलिए एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले।
    • कोड 057 का मतलब होता है की एटीएम मशीन किसी तकनीकी खराबी के चलते ट्रांजैक्शन को सपोर्ट नहीं कर सकी।
    • कोड 058 ट्रांजैक्शन का मतलब होता है कि आपके बैंक अकाउंट में इतनी पर्याप्त रकम नहीं है जितनी आप निकालना चाहते हैं।
    • 059 रिस्पांस कोड का मतलब होता है कि आपके अकाउंट में रुपए नहीं हैं।
    • 060 रिस्पांस कोड का मतलब होता है कि आप के द्वारा एटीएम के प्रयोग की सीमा अधिक हो चुकी है।
    • रिस्पांस कोड 061 का मतलब है कि रकम निकालने की सीमा को आप पार कर चुके हैं।
    • रिस्पांस कोड 062 का मतलब होता है कि आपने एटीएम के पिन ट्राई करने की सीमा पार कर दी है।
    • रिस्पांस कोड 063 बताता है कि आप रुपये निकालने की सीमा तक पहुंच चुके हैं।
    • रिस्पांस कोड 064 बताता है कि आप अवैध क्रेडिट कार्ड के चलते एडवांस रकम लेने की कोशिश कर रहे थे।
    • कोड 068 का मतलब है की अकाउंट की समस्या के चलते एटीएम रकम नहीं दे रहा है।
    • 070 रिस्पांस कोड बताता है कि सिस्टम एरर के चलते रुपए नहीं दिए गए।
    • कोड 071 का मतलब है कि एटीएम कार्ड में कुछ तकनीकी खामी है और कार्ड जारी करने वाले अधिकारी से मिलकर इसे दूर करें।
    • कोड 072 का मतलब है कि डेस्टिनेशन नॉट अवेलेबल।
    • 076 बताता है कि आपका अकाउंट डोरमैंट है। यानी 12 महीने से इस बैंक अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और बैंक अकाउंट आप सक्रिय नहीं है।
    • कोड 077 का मतलब है कि आपका बैंक अकाउंट लाक्ड हो चुका है।
    • रिस्पांस कोड 088 का मतलब है कि आपका बैंक अकाउंट अब ऑपरेशनल नहीं है।
    • अकाउंट रिस्पांस कोड 079 बताता है कि आपका अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड से कनेक्ट नहीं है।
    • रिस्पांस कोड 089 का मतलब है कि आप एक एक्वायरर लिमिट क्रॉस कर चुके हैं। यह क्रेडिट कार्ड कार्ड से संबंधित है। इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली वित्तीय कंपनी या बैंक ने रुपये निकालने की सीमा क्रॉस करने पर ट्रांजैक्शन नहीं किया।
    • अकाउंट रिस्पांस कोड 093 का मतलब है कि यह माइनर अकाउंट है। इसलिए एटीएम से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।
    • रिस्पांस कोड 094 का मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त रकम नहीं है।
    • 095 कोड का मतलब है कि आपका बैंक अकाउंट अपर्याप्त राशि के मोड पर चल रहा है।
    • रिस्पांस कोड 096 आपकी ड्राइंग पावर को बताता है और
    • रिस्पांस कोड 150 आपको एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने की सूचना देता है। अगर आपके पास पुराना मैग्नेटिक पट्टी वाला एटीएम कार्ड है, तो उस पर आने वाला जिस कोड 88 फालबैक डिक्लाइन की सूचना देता है।