Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने एसएसपी से की मुलाकात, मांगी सुरक्षा

    By Kanchan SinghEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2021 12:08 PM (IST)

    रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ हुई मारपीट की घटना पर सारे वार्ड पार्षद एकजुट हो गए हैं। वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों ने एसएसपी सुरेंद्र झा से मुलाकात कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

    Hero Image
    रांची नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है।

    रांची, जासं।  रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ हुई मारपीट की घटना पर सारे वार्ड पार्षद एकजुट हो गए हैं। इस मामले को लेकर वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में पार्षदों ने एसएसपी सुरेंद्र झा से मुलाकात कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे। पार्षदों से बदसलूकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मौके पर एसएसपी से मिलने वालों में वार्ड पार्षद रोशनी खलखो के अलावा बसंती लाकड़ा, ओमप्रकाश, विनोद सिंह आदि थे। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ 3 दिन पहले कुछ लोगों ने मारपीट की थी। यह मारपीट जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन को लेकर की गई थी।