भगवान श्रीराम की निकली आकर्षक झांकी
रजवाडीह में मानस महायज्ञ के दौरान झांकी में प्रभु श्री राम को गोद में लिए राजा दशरथ

भगवान श्रीराम की निकली आकर्षक झांकी
फोटो,
संवादसूत्र ,मेदिनीनगर( पलामू): सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजवाडीह गांव में आयोजित मानस महायज्ञ में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम जन्म की झांकी निकाली गई। साथ ही सोहर व मंगल गीत गाए गए। मौके पर प्रवचन करते हुए लोकप्रिय कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस संसार में भगवान का नाम ही अमृत है।व्यक्ति के जीवन में भक्ति-भजन नहीं है तो उसका जीवन बेकार है। उन्होंने प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर चलते हुए संस्कार व संस्कृति बनाए रखने की बात कही। कहा कि सनातन संस्कृति विश्व की पुरातन संस्कृति है। आजकल युवा पाश्चात्य संस्कृति की नकल में अपने संस्कार भूल रहे हैं, इससे बचना होगा।कार्यक्रम में श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री के जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ,जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इस अवसर पर जीवंत झांकी की प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम संचालन में मृणाल, प्रशांत, उज्जवल, अंकित, अमन, प्रफुल्ल, निशांत,अंकुर, विराट,हेमंत,छोटू,राहुल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।