Vinoba Bhave University Hazaribag: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स से बनवाया गया समोसा और जलेबी
Vinoba Bhave University Hazaribag हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कालेज आफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स से समोसा और जलेबी बनवाया गया। इसको लेकर अब कालेज के शिक्षण व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कालेज आफ इंजीनियरिंग कालेज की शुरुआत 2009 में हुई थी।

हजारीबाग, जासं। Vinoba Bhave University Hazaribag झारखंड में हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कालेज आफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स से समोसा और जलेबी बनवाया गया। यहां के छात्र ने पांच सालों से कोई टेक्नोलाजी फेस्ट में शामिल नही हुए। रोबोट से कोई वास्ता नही पड़ा लेकिन कोविड काल के बाद जब पहला मौका आया तो यहां के छात्र समोसा और जलेबी तलते दिखे। बकायदा स्टाल लगाकर इसे बेचते दिखे। सबसे बड़ी बात यह है कि शुक्रवार को हुए इसे आयोजन के गवाह स्वयं कुलपति डा. मुकुल नारायण देव बने, जो स्वयं एक वैज्ञानिक है। निदेशक के आग्रह पर उन्होंने ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया था।
चाय-कापी के साथ लगाए गए थे के कई पकवानों के स्टाल
कार्यक्रम के दौरान यहां के छात्रों के द्वारा चाय-कापी के साथ कई पकवानों के स्टाल लगाए गए थे। इंजीनियरिंग के छात्रों को ऐसे स्टाल पर खड़े देखकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एक वरीय पदाधिकारी ने निदेशक को सलाह भी दी कि ऐसे स्टाल के साथ कुछ तकनीक से जुड़े स्टाल लगा लेते। अब यह आयोजन पूरे विनोबा भावे विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बन गया है। इंजीनियरिंग के छात्रों के द्वारा पकवान बनाए जाने की खूब मजे भी लिए जा रहे हैं।
साथ ही कालेज के शिक्षण व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। पांच सालों तक कोई भी टेक फेस्ट का आयोजन नही होना और मौका आने पर पकवानों के स्टाल लगवा देने की यह पहल यहां पढ़ रहे बच्चों को पसंद आई है।
यूनिवर्सिटी कालेज आफ इंजीनियरिंग कालेज की शुरुआत 2009 में हुई थी
मालूम हो कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कालेज आफ इंजीनियरिंग कालेज की शुरुआत 2009 में हुई थी। इन 13 सालों के दौरान सिर्फ तकनीक को लेकर दो मेले लगे हैं। चार ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक, मैकनिकल, आइटी एंड कंप्यूटर और साइंस में 800 छात्र पढ़ रहे हैं। ऐसे आयोजन पर निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि लंबे समय से कालेज बंद थे। छात्रों को रिफ्रेश करने के मकसद से यह आयोजन किया गया था। अब जल्द ही टेक फेस्ट भी करवाए जाएंंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।