Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: स्कूल में कैसे की गई छात्र विनय की हत्या, शिक्षिका और उसके पति का क्या होगा, सीबीआइ कर रही जांच

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 09:45 PM (IST)

    Ranchi News रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल में चार फरवरी 2016 की रात विनय महतो की हत्या कर दी गई थी। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ इसकी जांच कर रही है। सीबीआइ ने रांची पुलिस से सभी दस्तावेज हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    Jharkhand Crime News: स्कूल में कैसे की गई छात्र विनय की हत्या, शिक्षिका और उसके पति का क्या होगा

    रांची, राज्य ब्यूरो। Sapphire International School Ranchi रांची के तुपुदाना स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल में हुई सातवीं के छात्र 12 वर्षीय विनय महतो की हत्या मामले की जांच में जुटी सीबीआइ ने रांची पुलिस से जांच संबंधित सभी दस्तावेज लिया है। हाई कोर्ट का आदेश मिलने के बाद सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गत 20 जुलाई को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद से ही सीबीआइ अनुसंधान तेज है। हाई कोर्ट ने सीबीआइ से उम्मीद जताई है कि केस दर्ज करने की तिथि से आठ माह के भीतर इस केस का अनुसंधान पूरा हो जाएगा और इससे संबंधित रिपोर्ट अदालत में सौंप दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमानत पर है शिक्षिका व उनके पति

    सफायर इंटरनेशनल स्कूल परिसर स्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के हास्टल में चार फरवरी 2016 की रात विनय महतो की निर्मम हत्या हुई थी। उसका शव पांच फरवरी को बरामद हुआ था। पुलिस ने इस हत्याकांड में स्कूल की शिक्षिका नाजिया, उनके पति मोहम्मद आरिफ व दोनों बच्चों को सलाखों तक पहुंचाया था। दोनों बच्चे बाइज्जत बरी हो गए थे, शिक्षिका व उनके पति जमानत पर हैं।

    निचली अदालत के ट्रायल पर अभी रोक

    गौरतलब है कि गत सात जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट ने विनय महतो हत्याकांड मृतक के पिता मनबहाल महतो की याचिका पर सुनवाई के बाद सीबीआइ को उक्त आदेश दिया था। अदालत ने पूर्व में इस मामले में निचली अदालत के ट्रायल को रोक लगा दिया था। उस पर सीबीआइ जांच पूरी होने तक रोक जारी रहेगी।

    वर्ष 2016 में हुई थी विनय महतो की हत्या

    सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं के छात्र विनय महतो की चार फरवरी 2016 की रात स्कूल परिसर में ही हत्या कर दी गई थी। विनय के पिता मनबहाल महतो को सुबह साढ़े तीन बजे फोन पर बेटे के बीमार होने की सूचना दी गई थी। बताया गया कि विनय की तबीयत बिगड़ गई है और उसे गुरुनानक अस्पताल भेजा गया है। बाद में बताया गया कि उसे रिम्स भेज दिया गया है। जब मनबहाल महतो रिम्स पहुंचे तो विनय स्ट्रेचर पर मृत पड़ा था। उसको अकेले छोड़ स्कूल के टीचर और स्टाफ वहां से भाग चुके थे।