Attack On Ranchi Police: रांची के बुढ़मू में जमीन की मापी करने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीटा
Attack On Ranchi Police रांची के बुढ़मू में ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाकर पीट दिया। ग्रामीणों के हमले से जमादार सुरेश दास सहित कुछ ग्रामीण भी घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। अंचल अमीन के साथ भी ग्रामीणों की नोंकझोंक हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिठोरिया-ठाकुरगांव मुख्य पथ को जाम भी कर दिया।

संसू, बुढ़मू(रांची) । बुढ़मू थाना क्षेत्र के खखरा गांव में रैयती जमीन की मापी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा। इस घटना में ठाकुरगांव थाना के जमादार सुरेश दास सहित कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
अंचल अमीन आनंद उरांव के साथ भी नोंकझोंक हुई। उग्र ग्रामीणों ने पिठोरिया-ठाकुरगांव मुख्य पथ को जाम कर दिया। इससे लगभग तीन घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। अंततः ठाकुरगांव के थाना प्रभारी विनीत कुमार के प्रयास से जाम हटाया गया।
खखरा गांव के खाता संख्या तीन और प्लाट नंबर 56 व 144 की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा 1965 से है। इस जमीन की रांची के कांटाटोली निवासी नियाजुल अंसारी के आवेदन पर अंचल कार्यालय द्वारा मापी कराने का नोटिस जारी किया गया था।
अंचल अमीन ने मापी शुरू की, इस क्रम में गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष मापी का विरोध करने पहुंच गए। मापी जारी रहने पर ग्रामीणों और विधि व्यवस्था बनाए रखने पहुंची पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों पत्क्षों में मारपीट हो गई।
ग्रामीणों ने घेरा प्रखंड-अंचल कार्यालय, की जामकर नारेबाजी
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू का घेराव किया। प्रशासन के खिलाफ प्रखंड के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, अंचल निरीक्षक सुनील सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामले की जांच करने और अवैध जमाबंदी हटाने की मांग की गई।
जमीन मापी का मिला था आनलाइन आवेदन : सीओ
सीओ सचिदानंद वर्मा ने बताया कि जमीन मापी का आनलाइन आवेदन मिला था। इसके आधार पर मापी का आदेश जारी किया गया था। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदन पर जांच की जाएगी। वहीं, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि मापी में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया था। विधि व्यवस्था को खराब करने वालों और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हंगामा करने वाले आरोपितों के खिलाफ कड़ी करवाई करने का आदेश दिया गया है । दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है। - चंदन कुमार सिन्हा एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।